Udaipur 100 Years Old Photos | Lake City Udaipur History | Pichola Lake Vintage Pictures | Fateh Sagar Old Images | Udaipur Heritage Photos | Udaipur Old Ghats Pictures

Last Updated:December 09, 2025, 11:06 IST
Udaipur Old Ghats Pictures: उदयपुर की 100 साल पुरानी तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. पिछोला और फतेहसागर झीलों की यह दुर्लभ झलक उस दौर की प्राकृतिक सुंदरता, शांत घाटों और शाही महलों को स्पष्ट दिखाती है. विदेशी पर्यटक भी इन अनमोल तस्वीरों को देखकर उदयपुर की ऐतिहासिक भव्यता से चकित रह गए.
लेकसिटी—दुनिया भर में अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और विरासत के लिए मशहूर—आज भी पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह शहर सौ साल पहले कैसा दिखता था? शहर की लगभग 100 वर्ष पुरानी कुछ दुर्लभ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है.इन तस्वीरों में उदयपुर का वही सौंदर्य नजर आता है, जो आज भी पर्यटकों को मोहित करता है.

ये खास तस्वीरें सिटी पैलेस म्यूजियम में सुरक्षित रखी गई हैं, जहां देश-विदेश के पर्यटक इन्हें देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं.तस्वीरों में झीलों की नगरी का असली रूप कैद है—शांत जल से भरपूर झीलें, आसपास की हरियाली और राजसी स्थापत्य की भव्यता. ऐसा लगता है जैसे समय ने यहां अपनी चाल धीमी कर दी हो और उदयपुर अपनी खूबसूरती को उसी रूप में सहेजे बैठा हो.

तस्वीरों में पिछोला झील का सौ साल पुराना दृश्य देखने को मिलता है.झील का नीला पानी, उसके बीच बने महल और किनारे बसे घाट आज भी उसी रूप में दुनिया को आकर्षित करते हैं.तस्वीरें बताती हैं कि उदयपुर की पहचान तब भी ‘झीलों की नगरी’ थी और आज भी यह विरासत कायम है.
Add as Preferred Source on Google

सहेलियों की बाड़ी, गणगौर घाट और शंभू निवास की भी कई दुर्लभ झलकियां इन तस्वीरों में कैद हैं.यह तस्वीरें बताती हैं कि सौ साल पहले भी यह स्थान पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र थे. उद्यानों की हरियाली, घाटों की पवित्रता और राजसी हवेलियों का स्वरूप आज भी लोगों को उसी तरह प्रभावित करता है.

तस्वीरें विदेशी सैलानियों द्वारा ली गई थीं. इन तस्वीरों की वजह से उदयपुर की खूबसूरती की पहचान सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया तक पहुंची. विदेशी पर्यटक इन नज़ारों से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इन्हें अपनी यात्रा-स्मृतियों में कैद कर लिया और आज यह तस्वीरें पर्यटकों के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर बन चुकी हैं.

इसी तरह फतेह सागर झील की पुरानी झलक भी इन तस्वीरों में देखने को मिलती है. झील के किनारों पर बनी संरचनाएं, शांत पानी और आसपास का प्राकृतिक वातावरण यह दर्शाता है कि उदयपुर की असली सुंदरता समय के साथ न केवल बनी रही, बल्कि और निखरती गई. फतेह सागर तब भी उदयपुर की शान था और आज भी शहर का मुख्य आकर्षण बना हुआ है.

100 साल पुरानी तस्वीरों को देखकर यह साफ समझ आता है कि उदयपुर की असली पहचान उसकी झीलें, उसकी विरासत और उसका प्राकृतिक सौंदर्य रहा है.शायद यही वजह है कि दुनिया भर के लोग आज भी इस लेकसिटी को देखने और इसके इतिहास को समझने यहां पहुंचते हैं. उदयपुर की खूबसूरती समय के साथ बदली जरूर है, लेकिन उसकी शान और आकर्षण आज भी वैसा ही बरकरार है जैसा सौ साल पहले था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 09, 2025, 11:06 IST
homelifestyle
झीलों और महलों की सालों पुरानी तस्वीरें दिखाती हैं उदयपुर की शाही खूबसूरती



