‘मेरी लाडो को हमेशा खुश रखे’, बेटी के बर्थडे पर कपिल शर्मा हुए इमोशनल, 6 साल की हुई बिटिया रानी

Last Updated:December 10, 2025, 21:26 IST
कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा के जन्मदिन पर भावुक पोस्ट साझा किया. सेलेब्स ने भी विश किया. उनकी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर को रिलीज होगी.
ख़बरें फटाफट
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ की वजह से सुर्खियों में हैं. उनका पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ भी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इसी बीच कपिल ने अपनी बेटी अनायरा के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया.
कपिल ने इंस्टाग्राम पर अनायरा की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे बेटी को प्यार से गले लगाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, “जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरी प्यारी लाडो. यकीन नहीं होता कि तुम आज छह साल की हो गई.”
बेटी के लिए कपिल शर्मा का पोस्टकपिल ने लिखा कि उन्होंने असली खुशी का मतलब अनायरा के आने के बाद समझा. उन्होंने लिखा, “मैं सालों से लोगों को हंसाता आ रहा हूं, लेकिन असली खुशी क्या होती है, ये तुमने मुझे सिखाया. तुम सचमुच अपने नाम की तरह हो, घर की खुशी, घर की रौनक.”
View this post on Instagram




