पत्नी से परेशान था युवक, तनाव में खुद को लगा ली आग! पड़ोसियों ने देखा दिल दहला देने वाला नजारा

Last Updated:December 11, 2025, 22:07 IST
Churu News : चूरू के वार्ड संख्या 23 में बाबू सिंह ने घरेलू कलह के चलते खुद को आग लगा ली. बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी से काफी परेशान था. गंभीर हालत में युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस आत्मदाह के प्रयास की जांच कर रही है.
ख़बरें फटाफट

मनोज के शर्मा/चूरू. शहर के वार्ड संख्या 23 में उस समय सनसनी फैल गई जब 50 वर्षीय बाबू सिंह ने कथित रूप से घरेलू कलह और पत्नी से चल रहे तनाव के बीच खुद पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा ली. देखते ही देखते आग ने उन्हें पूरी तरह घेर लिया और उनकी दर्दनाक चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और गंभीर रूप से झुलसे बाबू सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां आपातकालीन वार्ड में उनका उपचार जारी है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार उनकी हालत बेहद नाजुक है और डॉक्टर लगातार उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और पूरे प्रकरण की जानकारी जुटाई. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाबू सिंह लंबे समय से घरेलू विवादों के कारण तनाव में थे और उनके व्यवहार में पिछले दिनों काफी परिवर्तन देखने को मिला था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि विवाद बढ़ने के कारण वे मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगे थे. हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना की सच्चाई की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी. वर्तमान में पुलिस परिजनों के बयान, मेडिकल टीम की रिपोर्ट और आसपास के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर घटना की पूरी कड़ी को जोड़ने में लगी है.
घरेलू विवाद के बढ़ते तनाव ने बढ़ाई चिंतावार्ड नंबर 23 के लोगों में इस घटना के बाद गंभीर चिंता का माहौल है. स्थानीय निवासियों के अनुसार बाबू सिंह सामान्यतः शांत स्वभाव के व्यक्ति थे लेकिन पिछले कुछ महीनों से वे अंदरूनी तनाव में दिखाई दे रहे थे. पड़ोसियों का कहना है कि उनके घर में विवाद की आवाजें अक्सर सुनाई देती थीं और कई बार उन्होंने अपनी मानसिक परेशानी का भी इशारा किया था. हालांकि किसी ने कल्पना नहीं की थी कि वे इतना बड़ा कदम उठा लेंगे. घटना ने पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया है और लोग परिवार की स्थिति को लेकर भी चिंतित हैं.
हालत नाजुक, पुलिस आत्मदाह के प्रयास के रूप में कर रही जांचजिला अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार बाबू सिंह के शरीर पर गंभीर जलन है और उनकी स्थिति लगातार क्रिटिकल बनी हुई है. डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीम उन्हें बचाने के लिए सभी जरूरी प्रयास कर रही है. उधर, पुलिस ने मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है और इसे फिलहाल आत्मदाह का प्रयास माना जा रहा है. पुलिस बाबू सिंह की हालत स्थिर होने पर उनका बयान लेने का प्रयास करेगी. साथ ही पत्नी और अन्य परिजनों से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि किन घरेलू कारणों ने इस घटना को जन्म दिया. पुलिस का कहना है कि घटना के मूल कारणों को जानने के लिए हर पहलू की गहन जांच की जा रही है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
December 11, 2025, 22:07 IST
homerajasthan
पत्नी से परेशान युवक ने खुद को लगाई आग! पड़ोसियों ने देखा दहला देने वाला नजारा



