Suryakumar Yadav statement It is mistake to bowl first: दूसरे टी20 में मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने मानी गलती.

Last Updated:December 12, 2025, 00:12 IST
Suryakumar Yadav statement: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 51 रन से करारी हार मिली. इससे पहले टीम इंडिया ने कटक टी20 में 101 रन से जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. दूसरे टी20 में हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी गलती मानी.
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव
नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 51 रन से शर्मनाक हार मिली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्लांपुर में खेला गया. मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला किया था. कप्तान सूर्या का यही फैसला टीम इंडिया पर भारी पड़ा. साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में टीम इंडिया 19.1 ओवर में 162 रन पर सिमट गई. इस हार के बाद कप्तान सूर्या काफी निराश दिखे.
मुल्लांपुर में हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें पहले बैटिंग करनी चाहिए थी. हमने पहले गेंदबाजी की और उसके बाद हमारे पास ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं था. हम मैच में वापसी कर सकते थे, लेकिन बाद में हमें समझ आया कि इस विकेट पर सही लेंथ पर गेंदबाजी करना कितना जरूरी था. खैर, यह सीखने की प्रक्रिया है. सीखते रहो और आगे बढ़ो.”
क्या ओस ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल
अमूमन ये देखा जाता है कि ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी टीम को मदद मिलती है, मुल्लांपुर भी ओस का प्रभाव था. हालांकि, टीम इंडिया इसका फायदा नहीं उठा सकी. ओस को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा, “थोड़ी ओस भी थी और जब हमारी योजना काम नहीं कर रही थी तो हमें दूसरी योजना अपनानी चाहिए थी, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. कोई बात नहीं, जैसा कि मैंने कहा यह सीखने की प्रक्रिया है. हमने यह भी सीखा कि उन्होंने दूसरी पारी में कैसे गेंदबाज़ी की. हम उससे सीखेंगे और अगली बार उसे बेहतर तरीके से लागू करने की कोशिश करेंगे.”
टॉप ऑर्डर बैटिंग से निराश दिखे सूर्या
टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजों की नाकामी को लेकर सूर्या ने कहा, “मुझे और शुभमन को अच्छी शुरुआत देनी चाहिए थी, क्योंकि हम हर बार अभिषेक पर निर्भर नहीं रह सकते. वह शानदार खेल रहा है, लेकिन उसका भी कोई दिन खराब हो सकता है. मुझे, शुभमन और बाकी बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी. अगर ऐसा होता तो चेज आसान हो सकता था.”
उन्होंने कहा, “शुभमन पहली ही गेंद पर आउट हो गया. मुझे जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी और लंबी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. पिछले मैच में हमने देखा था कि अक्षर लंबी पारियों में अच्छी बल्लेबाजी करता है. आज भी हम चाहते थे कि वह वैसे ही खेले, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया, हालांकि उसने अच्छी बल्लेबाजी की. अब देखते हैं कि अगले मैच में हमारे लिए क्या बेहतर होता है.”
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 12, 2025, 00:12 IST
homecricket
शर्मनाक हार के बाद किस पर फूटा सूर्या का गुस्सा, शुभमन का नाम लेकर ये क्या कह दिया



