कौन हैं मिच हे? न्यूजीलैंड का बैटर, जिसने पहले ही टेस्ट मैच में ब्रैंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ दिया

Last Updated:December 12, 2025, 00:08 IST
NZ vs WI 2nd Test: न्यूजीलैंड के मिच हे ने वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में अपने टेस्ट डेब्यू पर एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है. अब वह टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के चौथे विकेटकीपर बन गए. उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2004 में हैमिल्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था. इंग्लैंड के मौजूदा मुख्य कोच ने प्रोटियाज के खिलाफ ड्रॉ हुए टेस्ट में 102 गेंदों में 57 रन बनाए थे.
ख़बरें फटाफट
वेलिंगटन: मिच हे ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर अपनी पहली पारी में ही 61 रन बनाए. जिससे न्यूजीलैंड ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 73 रन की बढ़त हासिल की. न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के 205 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 278 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 32 रन बनाए हैं और वह अभी न्यूजीलैंड से 41 रन पीछे है.
स्टंप उखड़ने के समय ब्रैंडन किंग 15 और केवम हॉज तीन रन पर खेल रहे थे. माइकल रे ने जॉन कैंपबेल (14) को बोल्ड किया जबकि जैकब डफी ने नाइटवॉचमैन एंडरसन फिलिप (00) को एलबीडब्ल्यू आउट किया.
कौन हैं मिच हे?सात एकदिवसीय और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज मिच हे को चोटिल टॉम ब्लंडेल के स्थान पर टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया गया. उन्होंने अपने चयन को सही साबित किया तथा 93 गेंदों का सामना करके नौ चौके और एक छक्का लगाया. अब मिच हे टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के चौथे विकेटकीपर बन गए. इसी के साथ उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम को पछाड़ दिया है. जिन्होंने 2004 में हैमिल्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 गेंदों में 57 रन बनाए थे.
मिच हे और ब्रैंडन मैकुलम


