National

rajkot youth arrested for plotting father murder with cousin and get insurance money to settle in Israel इजराइल में बसने का था सपना, बीमा की रकम के ल‍िए पिता को कुल्हाड़ी से काटा, रोंगटे खड़े कर देगी बेटे की हैवानियत की कहानी

Last Updated:December 12, 2025, 11:24 IST

राजकोट के भायावदार हत्‍या का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जब एक बेटे ने इजराइल में बसने के सपने को पूरा करने के ल‍िए अपने ही प‍िता के मर्डर की साज‍िश रची. इतना ही नहीं अपने प‍िता के बीमा के पैसे से ऐश करने के लि‍ए उसने अपने चचेरे भाई को भी तैयार कर ल‍िया, ज‍िसने उसके प‍िता को कुल्‍हाड़ी से काट डाला.

ख़बरें फटाफट

इजराइल में बसने का था सपना, बीमा की रकम के ल‍िए पिता को कुल्हाड़ी से काटा...गुजरात में एक बेटे ने अपने प‍िता की हत्‍या की साज‍िश रच डाली.

Murder of Father for Insurance Money: राजकोट के भायावदार से क्राइम की ऐसी कहानी सामने आई है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. विदेश में बसने के सपने ने एक युवक को इस कदर हैवान बना दिया कि वह अपने ही पिता को मारने के लिए न केवल सालभर से योजना बना रहा था बल्कि मारने की कई कोशिश करने के बाद भी जब पिता किसी तरह बच निकला तो उसे कुल्हाड़ी से काटने का प्लान बना डाला और इसमें अपने चचेरे भाई को भी शामिल कर दिया. रिश्तों को तार-तार करती यह कहानी काफी भयावह है.

इजराइल में बसने के लालच में अपने पिता की हत्या की साजिश रचने वाले 25 साल के युवक रामदे जोग को भायावदार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने अपने चचेरे भाई वीरम (39 साल) के साथ मिलकर न केवल अपने पिता काना की हत्या की साजिश रची बल्कि उस हत्या के बाद बीमा से मिलने वाले बीमा के 60-70 लाख रुपयों से इजरायल में बसने का प्लान बनाया.

धोराजी डिवीजन की असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस सिमरन भारद्वाज के मुताबिक, ‘रामदे ने पुलिस को बताया कि वह एक साल से अपने पिता को मारने की योजना बना रहा था. इसी योजना को पूरा करने के लिए उसने अपने पिता के नाम पर लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ली थी, जिससे मौत पर 60 से 70 लाख रुपये मिलते. इसके लिए उसने अपने चचेरे भाई वीरम को तैयार किया. अगली प्रीमियम भरने की तारीख नजदीक आने पर रामदे ने वीरम को भरोसे में लेकर 1 लाख रुपये नकद और जिंदगी भर मुफ्त खाना देने का लालच दिया और वीरम मान गया. इसके बाद वीरम ने चाचा पर दो बार हमला करने के बाद उसकी मौत को दुर्घटना बताने की कोशिश की, हालांकि जांच से उसका झूठ पकड़ा गया.’

पहले जहर फिर दी चूहे मार दवा बता दें कि इस घटना के छह महीने पहले काना ने 4 एकड़ जमीन बेची और पैसे रामदे को दे दिए लेकिन रामदे ने पैसे मौज-मस्ती और कर्ज चुकाने में उड़ा दिए. उसने एक एसयूवी भी खरीदी. 8 दिसंबर को रामदे ने पिता को मौत के घाट उतारने के लिए ठंडा पेय में जहर मिलाकर दिया लेकिन पिता बच गया. इसके बाद वीरम ने चाचा को चूहा मारने की दवा मिला कोल्ड ड्रिंक पिलाया लेकिन इस दौरान भी काना को उल्टी हुई और वह बच गए. तब रामदे ने कुल्हाड़ी से पिता का काम खत्म करने को कहा.

खेत में ले जाकर उतार दिया मौत के घाट 9 दिसंबर को वीरम अपने चाचा काना को खेत पर शराब पिलाने के बहाने लेकर गया. वहां उसने कुल्हाड़ी से सिर पर कई वार कर तुरंत मार डाला. इसके बाद रामदे के कहने पर वीरम ने पुलिस को बताया कि राजपारा-धांक रोड पर बाइक फिसलने से दुर्घटना हुई और खेत पर खून बहता हुआ लाए. हालांकि रोड पर कोई दुर्घटना न मिलने पर पुलिस को कहानी पर शक हुआ और कड़ी पूछताछ के बाद वीरम ने सच उगल दिया. इसके बाद पुलिस ने रामदे को भी पकड़ लिया. जांच अधिकारी वी सी परमार ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद हो गई है और जांच में पता चला कि वीरम के खिलाफ भायावदार पुलिस स्टेशन में 2015 से 2018 के बीच शराबबंदी के 8 मामले भी दर्ज हैं.

About the Authorप्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

December 12, 2025, 11:24 IST

homenation

इजराइल में बसने का था सपना, बीमा की रकम के ल‍िए पिता को कुल्हाड़ी से काटा…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj