Rajasthan
दलाई लामा के 90वें अवतरण महोत्सव में उदयपुर ने रचा इतिहास! हजारों जरूरतमंदों को मिले गर्म स्वेटर

उदयपुर में दलाई लामा का 90वां अवतरण महोत्सव बना मानव सेवा का केंद्र
Dalai Lama 90th Celebration Udaipur: दलाई लामा के 90वें अवतरण महोत्सव के अवसर पर उदयपुर में विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जरूरतमंद लोगों को 2,000 से अधिक स्वेटर वितरित किए गए. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया और सर्दी से जूझ रहे लोगों तक गर्म कपड़े पहुंचाए. आयोजन का उद्देश्य मानव सेवा, दया और करुणा के संदेश को आगे बढ़ाना था, जिसे दलाई लामा हमेशा प्रेरित करते हैं. उदयपुर में हुआ यह सेवा अभियान समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना को मजबूत करता है.
homevideos
उदयपुर में दलाई लामा का 90वां अवतरण महोत्सव बना मानव सेवा का केंद्र




