World
15,000 फीट से लगाई छलांग…पर प्लेन की टेल में फंस गया पैराशूट, वीडियो देख रह जाएंगे दंग – News18 हिंदी

VIDEO: 15,000 फीट से लगाई छलांग…पर प्लेन की टेल में फंस गया पैराशूट, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वीन्सलैंड में 15,000 फीट की ऊंचाई पर एक खौफनाक हादसा हुआ. एक स्काईडाइवर का पैराशूट अचानक प्लेन की टेल में फंस गया और वह हवा में लटक गया. हादसा तब हुआ जब स्काईडाइवर बाहर निकलने वाला था, तभी उसका रिज़र्व पैराशूट विंग फ्लैप में अटक गया.पैराशूट फंसने के कारण प्लेन की स्पीड अचानक कम हो गई और पायलट को लगा कि विमान स्टॉल हो गया है. स्काईडाइवर ने फंसी हुई लाइन को काटकर खुद को प्लेन से अलग किया और मुख्य पैराशूट खोलकर सुरक्षित लैंडिंग की.
homevideos
VIDEO: 15,000 फीट से लगाई छलांग…पर प्लेन की टेल में फंस गया पैराशूट, वीडियो देख रह जाएंगे दंग




