वीडियो: वैभव सूर्यवंशी का ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा, फील्डिंग में भी किया कमाल

Last Updated:December 12, 2025, 20:26 IST
शुक्रवार को दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के मैच के दौरान, स्टार भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ा. इससे कुछ घंटे पहले ही उन्होंने मात्र 95 गेंदों पर 171 रनों की मैच-विनिंग पारी खेली थी.
रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने पकड़ा असधारण कैच
नई दिल्ली. क्रिकेट में इन दिनों गेंदबाजी – बल्लेबाजी के अलावा एक और चीज पर खासी तबज्जों दी जा रही है और वो है फील्डिंग.एक खिलाड़ी चाहे जितना शानदार बल्लेबाज हो या गेंदबाज अगर फील्डर हल्का है तो उसका सेलेक्शन होना मुश्किल होता है इसीलिए बैटिंग बॉलिंग के साथ साथ फील्डिंग पर भी उतना ही ध्यान दिया जाता है तभी मैदान पर कुछ ऐसे कैच या फील्डिंग की जाती है जिसकी चर्चा सालों साल होती रहती है. एशिया कप के दौरान दुबई में एक ऐसा कैच पकड़ा गया जो हमेशा याद किया जाएगा.
शुक्रवार को दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के मैच के दौरान, स्टार भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ा. इससे कुछ घंटे पहले ही उन्होंने मात्र 95 गेंदों पर 171 रनों की मैच-विनिंग पारी खेली थी.
वैभव का गजब कैच
मैदान पर ये शानदार लम्हां यूएई की पारी के 38वें ओवर में आया, जब पृथ्वी मधु पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे और विहान मल्होत्रा की गेंद पर एक ऊंचा शॉट खेलने की कोशिश में चूक गए. डीप में तैनात सूर्यवंशी तेजी से दौड़े और पूरी लंबाई में छलांग लगाकर एक मुश्किल कैच लपक लिया. इस कैच ने पृथ्वी की 87 गेंदों पर खेली गई जुझारू 50 रनों की पारी का अंत किया और यूएई के खिलाफ भारत की 234 रनों की शानदार जीत सुनिश्चित की. पृथ्वी के अलावा उद्दीश सूरी (78*) के जुझारू अर्धशतकों के बावजूद, यूएई 50 ओवरों में 199/7 के स्कोर पर ही समाप्त हो गया और मैच से जल्दी बाहर हो गया.
Vaibhav Sooryavanshi moves. The action responds. 😮💨
A classy grab from our Boss Baby 👏



