Bahawalpur Mall Banner Bikaner | Bikaner News Viral | Bahawalpur Mall Inauguration Banner | Pakistan Balloons Reached Bikaner

Last Updated:December 12, 2025, 11:56 IST
Bikaner Surprise Banner Case: राजस्थान के बीकानेर में पाकिस्तान के बहावलपुर मॉल का बैनर और गुब्बारे मिलने से लोगों में जिज्ञासा बढ़ गई. अनुमान है कि मौसम के कारण ये हवा से बहकर सीमा पार पहुंचे. घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और स्थानीय प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है. इस अनोखी घटना ने पूरे इलाके में चर्चा पैदा कर दी.
खाजूवाला के पास 17केवाईडी में किसान के खेत में यह गुब्बारा पड़ा मिला
बीकानेर. बॉर्डर से सटे इलाकों में पाकिस्तान की ओर से आने वाले संदिग्ध गुब्बारों का सिलसिला लगातार चल रहा है. खाजूवाला कस्बे और उसके आसपास के ग्रामीण लगातार सजग बने हुए हैं. ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान से बैलून यानी गुब्बारा आया है. खाजूवाला के पास 17केवाईडी में किसान के खेत में यह गुब्बारा पड़ा मिला है. इसके बाद किसान ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची.
इस गुब्बारे पर लिखा तो कुछ नहीं है लेकिन काफी संख्या में काले और पीले गुब्बारे आए है. इसके साथ एक बैनर भी आया है. इस बैनर पर अल नूर ग्रुप प्रोपटी एक्सपो 2025 लिखा हुआ मिला है. साथ ही जानकारी यह भी है कि इस पर पाक के बहावलपुर में मॉल के उद्घाटन का बैनर है. इस बैनर पर लिखा- ‘अल नूर ग्रुप प्रॉपर्टी ओपनिंग आफ एक्सपो 2025’ लिखा हुआ है. जो किसी प्रॉपर्टी एक्सपो का है और वो हवा के साथ शायद उड़कर आया है. ऐसे में गुब्बारा के साथ और गुब्बारे में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं आई है. इसको देखते हुए सुरक्षा एजेंसी भी अलर्ट हो चुकी है. किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने से खाजूवाला पुलिस व सुरक्षा एजेंसीयों ने जांच के बाद में गुब्बारों को नष्ट किया.
पुलिस और सुरक्षा एजेंसी काफी अलर्टपिछले कई सालों से पाकिस्तान इस तरह के अलग अलग गुब्बारे आ रहे है. अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्र में पहले भी ऐसे पाकिस्तानी गुब्बारे मिल चुके है. बीकानेर जिले में दो माह में करीब चार से पांच बार पाकिस्तान से गुब्बारे यहां आ चुके है. ऐसे में पुलिस और सुरक्षा एजेंसी काफी अलर्ट है. हालांकि हर साल पाकिस्तान से भारत के बॉर्डर इलाकों में इस तरह की गतिविधि देखी जा रही है. कभी बैलून तो कभी कबूतर भी पाकिस्तान से बीकानेर जिले में किसानों के खेतों में देखा जा सकता है. ग्रामीण इस बात को लेकर हमेशा सजग रहते है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
December 12, 2025, 11:56 IST
homerajasthan
बीकानेर में मिला पाकिस्तान के मॉल का बैनर, गुब्बारों संग उड़कर आया?



