गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: राजस्थान में सोना-चांदी की बड़ी छलांग! चांदी में 6 हजार की जबरदस्त उछाल, जानें सोना के भाव

राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान में सोना और चांदी के दाम लगातार तीसरे दिन भी तेजी के साथ बढ़ते नजर आ रहे हैं. सर्राफा बाज़ार में एक बार फिर से कीमती धातुओं की चमक बढ़ गई है. शनिवार को चांदी में ₹6,000 का जोरदार उछाल देखा गया, जबकि सोने में भी ₹3,000 प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई. बढ़ती अंतरराष्ट्रीय मांग और घरेलू बाजार में निवेश की बढ़ती रुचि इसके प्रमुख कारण माने जा रहे हैं. राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शनिवार को शुद्ध चांदी की कीमत ₹1,91,400 प्रति किलो पहुंच गई.
इसके अलावा 18 कैरेट चांदी का भाव ₹1,90,000 रहा. वहीं सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,32,500 प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट जेवराती सोना ₹1,27,200, और 22 कैरेट सोना ₹1,21,900 प्रति 10 ग्राम रहा. इन सभी कीमतों पर 3% अतिरिक्त जीएसटी भी जोड़ा जाएगा. शुक्रवार को भी बाजार में तेजी रही थी. शुक्रवार को शुद्ध चांदी का भाव ₹1,85,300 था, जबकि 24 कैरेट सोना ₹1,29,500 प्रति 10 ग्राम रहा था.लगातार तीसरे दिन का यह बढ़त का सिलसिला बाजार में उत्साह के संकेत देता है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोना–चांदी के भाव
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के रेट की बात की जाए तो जयपुर में 24 कैरेट सोना ₹1,32,600, 22 कैरेट सोना ₹1,22,000 रहा. वहीं शुद्ध चांदी ₹1,91,500 रहा. उदयपुर में 24 कैरेट सोना ₹1,32,500, 22 कैरेट सोना ₹1,21,900, और शुद्ध चांदी ₹1,91,400 रहा. जोधपुर में 24 कैरेट सोना ₹1,32,550, 22 कैरेट सोना ₹1,21,950, और शुद्ध चांदी ₹1,91,450 रहा. वहीं अजमेर 24 कैरेट सोना ₹1,32,480, 22 कैरेट सोना ₹1,21,850 और शुद्ध चांदी ₹1,91,300 रहा. कोटा 24 कैरेट सोना ₹1,32,520, 22 कैरेट सोना ₹1,21,880 और शुद्ध चांदी ₹1,91,350 रहा.
आम खरीदारों पर पड़ रहा है सीधा असर
लगातार बढ़ रहे दामों के कारण निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है, हालांकि आम खरीदारों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. सर्राफा व्यवसायियों का कहना है कि यदि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उथल-पुथल जारी रहती है, तो आने वाले दिनों में सोना-चांदी के दामों में और बढ़ोतरी संभव है. राजस्थान व्यापार संघ के सदस्य इंद्र सिंह मेहता ने बताया कि इसकी तो संभावना नहीं थी कि सोने ओर चांदी के दाम में इतना बड़ा उछाल देखने को मिलेगा. इसका सीधा असर छोटे व्यापारियों पर देखने को मिल रहा है,उनका रोजगार चलना मुश्किल हो गया है.



