‘पैरों में चप्पल, चेहरे पर बेकारी की मायूसी’ कॉमेडियन सुनील पाल की बदहाली पर आया रोना, नेटवर्थ के दावों ने चौंकाया

Last Updated:December 13, 2025, 17:01 IST
कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के प्रीमियर पर तमाम सितारों के साथ कॉमेडियन सुनील पाल भी स्पॉट हुए, जिनकी अब तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग उनकी बदहाली पर दुख जता रहे हैं, जो पैरों में चप्पल और चेहरे पर बेरोजगारी की मायूसी ओढ़े प्रीमियर पर पहुंचे थे. हालांकि, तमाम लोग सुनील पाल की करोड़ों की कथित नेटवर्थ का हवाला देकर इसे मात्र पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. आपको क्या लगता है? वीडियो-फोटोज देखकर आप खुद ही अंदाजा लगाएं.
ख़बरें फटाफट
सुनील पाल ने कई फिल्मों में भी काम किया है. (फोटो साभार: X)
नई दिल्ली: खाली जेब आपको वह सिखा सकती है, जो दुनिया का कोई संस्थान और शिक्षक नहीं सिखा सकता. ‘दि कपिल शर्मा शो’ में खान सर ने गरीबी को इंसान का सबसे बड़ा शिक्षक बताया था. दरअसल, कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के प्रीमियर पर पहुंचे सुनील पाल के खराब हाल देखकर दर्शक दुखी हो रहे हैं. वे कॉमेडियन का हाल बयां करने के लिए उनकी फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं, जो बताती है कि समय कभी एक सा नहीं रहता. जो आज शीर्ष पर है, वह कभी-न-कभी जमीन पर एक दिन उतरेगा.
‘किस किसको प्यार करूं 2’ के प्रीमियर पर मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल को साधारण पेंट कमीज, पैरों में चप्पल और सिर पर टोपी के साथ चेहरे पर चिंता के भाव ओढ़े देखा गया. फैंस दावा कर रहे हैं कि काम न मिल पाने की मायूसी उनकी सूरत से झलक रही है. लोगों को हंसाने वाले सुनील पाल की दयनीय हालत देखकर लोग अपना दुख जता रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उनके हालात इतने बदहाल कैसे हो गए? सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सुनील पाल की खराब हालत के लिए आज की ‘स्टैंडअप कॉमेडी’, ‘सोशल मीडिया’ और ‘बड़े-बड़े कॉन्सर्ट’ को जिम्मेदार ठहराया.
(फोटो साभार: X)
सुनील पाल पर फैंस कर रहे तरह-तरह के कमेंटदूसरे यूजर ने सुनील पाल की कथित नेटवर्थ का स्कीनशॉट शेयर करते हुए कहा, ‘कभी कभी लोगों का ध्यान खींचने के लिए भी ऐसी एक्टिंग करते हैं ये एक्टर लोग. 39 करोड़ रुपये आज 99 फीसदी जनता के पास नहीं होंगे…’ तीसरा यूजर कहता है, ‘तालिया खत्म हों तो कलाकार नहीं, सिस्टम बेनकाब होता है. सम्मान हुनर का होना चाहिए, ट्रेंड का नहीं.’ चौथा यूजर कहता है, ‘भाई 40 करोड़ की नेटवर्थ है सुनील पाल की. कौन सी दुनिया में जी रहे हो.’ पांचवां यूजर कहता है, ‘कभी लोगों को हंसी देने वाले कलाकार की ये हालत याद दिलाती है कि शोहरत बदलती है, लेकिन संघर्ष हमेशा सच्चा रहता है.’



