Tech

Xiaomi Tag coming soon for tracking competition with apple airtags cheaper at price- खोई हुई चीजें ढूंढना होगा आसान, Xiaomi Tag करेगा मदद, ऐपल एयरटैग से कहीं ज्यादा होगा सस्ता

ऐपल एयरटैग को जल्द ही बाजार में एक सस्ता और दमदार ऑप्शन मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी अपना नया वायरलेस ट्रैकर ‘Xiaomi Tag’ तैयार कर रही है, जिसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है. इस डिवाइस की जानकारी चीन के एक टिप्स्टर ने दी है, जिसके मुताबिक शाओमी टैग डेवलपमेंट के आखिरी स्टेज में है और इसकी कीमत ऐपल AirTag से कम रखी जाएगी.

फिलहाल ट्रैकर मार्केट में सिर्फ ऐपल ही नहीं, बल्कि सैमसंग, मोटोरोला जैसी कंपनियां भी अपने-अपने स्मार्ट ट्रैकर्स बेच रही हैं. अब शाओमी भी इस सेगमेंट में एंट्री कर सकती है. शाओमी की सबसे बड़ी ताकत हमेशा से कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देना रही है और यही बात Xiaomi Tag को खास बना सकती है.

शाओमी Tag क्या करेगा?शाओमी टैग का इस्तेमाल आप चाबी, पर्स, बैग, ईयरबड्स जैसी खोई हुई चीजों को ढूंढने के लिए कर सकेंगे, ठीक ऐपल AirTag की तरह. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें Ultra-Wideband (UWB) टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिल सकता है, जिससे किसी चीज़ की लोकेशन काफी सटीक तरीके से पता चल सकेगी.

सबसे खास बात यह है कि शाओमी टैग एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसेज़ के साथ काम कर सकता है. वहीं, ऐपल AirTag सिर्फ iPhone यूज़र्स के लिए ही काम करता है. यही वजह है कि Xiaomi Tag ज्यादा लोगों के काम आने वाला है.

कीमत और लॉन्च डिटेलटिप्स्टर के मुताबिक Xiaomi Tag की कीमत $25 (करीब ₹2,250) से कम हो सकती है, जो इसे ऐपल AirTag से काफी सस्ता बना देती है. इसके लॉन्च की बात करें तो Xiaomi इसे इसी महीने चीन में लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि इसे शाओमी 17 Ultra स्मार्टफोन के साथ पेश किया जा सकता है.

शाओमी के लिए अहम सालXiaomi के लिए 2025 थोड़ा धीमा रहा है, जहां कंपनी को कड़े कंपीटीशन का सामना करना पड़ा. ऐसे में 2026 की शुरुआत शाओमी के लिए काफी अहम होने वाली है. कंपनी ने भारत में Redmi Note 15 सीरीज लॉन्च करने की पुष्टि भी कर दी है, जो अगले महीने की शुरुआत में आ सकती है.

रेडमी नोट 15 सीरीज पहले चीन में लॉन्च हो चुकी है, लेकिन भारत के लिए इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. टीज़र के मुताबिक फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और प्रीमियम मेटल फिनिश देखने को मिल सकती है. शाओमी टैग अगर कम कीमत और ज्यादा फीचर्स के साथ आता है, तो यह ऐपल AirTag के लिए एक मजबूत चुनौती साबित हो सकती है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj