Sports

India Playing XI Prediction For 3rd T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में कैसी होगी संभावित प्लेइंग इलेवन

Last Updated:December 14, 2025, 07:20 IST

India Playing XI Prediction For 3rd T20I: दूसरा टी20 मैच साउथ अफ्रीका से हारने के बाद भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है. कोच गौतम गंभीर फ्लॉप चल रहे शुभमन गिल की जगह पर संजू सैमसन को वापस ला सकते हैं. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह की जगह पर हर्षित राणा को मौका मिल सकता है.abhishek sharma

अभिषेक शर्मा ने 2025 में टी20I में शानदार फॉर्म दिखाई है और भारत के सबसे भरोसेमंद टॉप ऑर्डर स्कोरर के रूप में खुद को स्थापित किया है. तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनसे एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी. टी20I सीरीज के दूसरे मैच में अभिषेक संघर्ष करते नजर आए और इसी वजह से टॉप ऑर्डर बिखर गया. हार के बाद भारत को वापसी करने के लिए अपने इस ओपनर से बड़े स्कोर की उम्मीद होगी.

पिछले साल टी20 में धमाकेदार खेल दिखाने और तीन सेंचुरी जमाने के बाद भी संजू सैमसन को शुभमन गिल की वजह से ओपनिंग छोड़कर नीचले क्रम में जाना पड़ा. इससे टीम को नुकसान हुआ गिल की धीमी बल्लेबाजी और फ्लॉप शो से बल्लेबाजी क्रम पर असर पड़ा. संजू सैमसन को बाहर बिठाने पर बवाल हो रहा है ऐसे में गिल की जगह पर उनको प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.

suryakumar yadav

तिलक वर्मा भारत के मिडिल ऑर्डर के अहम बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं. मौजूदा टी20I सीरीज में उन्होंने 88 रन बनाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और दबाव में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार यादव भारत के टी20I कप्तान बने हुए हैं और बल्लेबाजी लाइन-अप में उनकी भूमिका बेहद अहम है. हालांकि हाल के मैचों में उनका फॉर्म नाम के मुताबिक नहीं रहा. अब उनको तीसरे मैच में बड़ा स्कोर करना होगा.

Add as Preferred Source on Google

अक्षर पटेल स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाज और लोअर ऑर्डर हिटर के रूप में प्लेइंग इलेवन में संतुलन लेकर आते हैं. उनको कोच गौतम गंभीर टॉप आर्डर में भी भेजने से नहीं हिचकते. टी20 में इस खिलाड़ी के होने से भारत को फायदा मिला है. दक्षिण अफ्रीका सीरीज में वह सबसे बड़े परफॉर्मर नहीं रहे, लेकिन उनका होना मैच का रुख बदल सकता है.

Hardik Pandya

शिवम दुबे डीप बैटिंग स्लॉट में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं. वह ताकतवर बल्लेबाज हैं और तेज रन बनाकर और जरूरत पड़ने पर मीडियम पेस गेंदबाजी करके मैच का रुख बदल सकते हैं. हार्दिक पंड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20I में शानदार वापसी की थी, जहां उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाकर भारत को शुरुआती मुश्किल से बाहर निकाला और अहम रन बनाए. उन्होंने उस मैच में एक महत्वपूर्ण विकेट भी लिया, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रन से हराया.

India T20 Squad Announced For Australia Tour, Ajit Agarkar, suryakumar Yadav, abhishek sharma, tilak varma, india tour of Australia, india t20 squad vs Australia, india t20 squad Australia tour, team india squad t20, ind vs aus t20 series, india vs Australia t20, सूर्यकुमार यादव

जितेश शर्मा हाल के मैचों में संजू सैमसन की जगह पसंदीदा विकेटकीपर बने हैं. उन्होंने निचले क्रम में तेज रन बनाकर और स्मार्ट बल्लेबाजी करके टीम को योगदान दिया है. दूसरे टी20I में उन्होंने 17 गेंदों में 27 रन बनाकर रन चेज को जीवित रखने की कोशिश की और लोअर ऑर्डर फिनिशर के तौर पर अपना इरादा दिखाया.

Harshit Rana

हर्षित राणा एक युवा तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें टी20I स्क्वाड में शामिल किया गया है. वह तेज गेंदबाजी और विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. तीसरे टी20I में हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह की जगह ले सकते हैं.

varun chakravathy

वरुण चक्रवर्ती इस सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने इस साल टी20I में कई अहम विकेट और किफायती स्पेल दिए हैं. उनकी मिस्ट्री स्पिन विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करती है, जिससे वह मिडिल ओवर्स में भारत के लिए अहम स्पिन विकल्प बन जाते हैं.

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह अपने अनुभव और डेथ ओवर में गेंदबाजी की महारत के साथ भारत के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देते हैं. हालांकि दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उनका प्रदर्शन सीमित रहा है, लेकिन वह दुनिया के बेहतरीन टी20 गेंदबाजों में गिने जाते हैं, जिससे भारत की गेंदबाजी मजबूत होती है.

Abhishek Sharma, Shubman Gill, Abhishek Sharma Shubman Gill Partnership, Abhishek Sharma Shubman Gill ice and fire, Abhishek Gill ICE and Fire, india vs Australia, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, गिल अभिषेक की जोड़ बर्फ और आग

संभावित प्लेइंग इलेवन अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह

First Published :

December 14, 2025, 07:20 IST

homesports

India Playing XI Prediction: गिल, अर्शदीप सिंह बाहर; सैमसन, हर्षित राणा शामिल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj