India vs Pakistan LIVE Score: भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के बीच एशिया कप मुकाबला, वैभव सूर्यवंशी फिर करेंगे धमाका?

Last Updated:December 14, 2025, 09:29 IST
India vs Pakistan Under 19 Asia Cup 2025 में दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर वैभव सूर्यवंशी और समीम मिन्हास की शानदार पारियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
वैभव सूर्यवंशी कुछ देर में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे
India vs Pakistan LIVE Score Under 19 Asia Cup 2025 : चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान अब से कुछ देर बाद दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में अंडर-19 एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मैच में आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के ओपनर्स पर खास नजर रहेगी. भारत के वैभव सूर्यवंशी ने पहले मैच में 171 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान के खेमे में हाहाकार मचा दिया था. यूएई के खिलाफ इस पारी को देखने के बाद फैंस अब पाक टीम से गेंदबाजों की पिटाई देखना चाहते हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान के ओपनर समीम मिन्हास ने भी 177 रन की पारी खेली थी. दोनों के बीच की टक्कर देखने में मजा आने वाला है.
भारत अंडर-19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, हरवंश पंगालिया, नमन पुष्पक, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल
पाकिस्तान अंडर-19: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलोच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, नकाब शफीक, दानियाल अली खान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा, अब्दुल सुहान, मोहम्मद हुजैफा, मोमिन कमर, मोहम्मद शायन
December 14, 202509:29 IST
India vs Pakistan LIVE Score: वैभव और समीर की टक्कर
आज के मुकाबले में सबसे मजेदार दोनों टीम के ओपनर की टक्कर होगी. भारत के वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ मुकाबले में भारत की ओर से 171 रन की पारी खेली थी. वहीं दूसरी तरफ पाक ओपनर समीर मिन्हास ने मलेशिया के खिलाफ 177 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाई थी.
December 14, 202509:24 IST
India vs Pakistan LIVE Score: भारत-पाकिस्तान अंडर 19 मुकाबला
नमस्कार, भारत और पाकिस्तान के बीच एक और रोमांचक मुकाबले के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. अब से कुछ देर बार एशिया कप अंडर 19 टूर्नामेंट में दो चिर प्रतिद्वंदी एक बार फिर से आमने सामने होने जा रहे हैं. दोनों टीम के विस्फोटक ओपनर ने पहले मुकाबले में तबाही मचाई थी और आज टीम से ज्यादा बल्लेबाजों की टक्कर का इंतजार होगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 14, 2025, 09:18 IST
homecricket
Live: वैभव सूर्यवंशी कुछ देर में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे



