करौली में शीतलहर का अलर्ट! जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से सतर्क रहने की अपील

Last Updated:December 14, 2025, 09:27 IST
करौली न्यूज: करौली जिले में संभावित शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल ने लोगों से ठंड के मौसम में सतर्क रहने की अपील करते हुए एडवाइजरी जारी की है. इसमें गर्म कपड़े पहनने, अनावश्यक बाहर न निकलने, शीतदंश और हाइपोथर्मिया के लक्षणों को नजरअंदाज न करने तथा बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है.
करौली. जिले में संभावित शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल ने शीतलहर से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए जिलेवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. प्रशासन ने आमजन से ठंड के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि शीतलहर से बचाव के लिए लोगों को पहले से ही सर्दियों के कपड़ों की पर्याप्त व्यवस्था कर लेनी चाहिए.
ठंड से बचने के लिए कपड़ों की कई परतें पहनना अधिक लाभदायक होता है. खासतौर पर सुबह और रात के समय ठंड अधिक होने पर अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और जितना संभव हो घर के अंदर ही रहें. एडवाइजरी में शीतदंश के लक्षणों के प्रति सतर्क रहने को कहा गया है. यदि उंगलियों, पैर की उंगलियों, कानों की लोब या नाक की नोक पर सुन्नता, सफेदी या पीलेपन जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत सावधानी बरतें. शीतदंश से प्रभावित हिस्से की मालिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे नुकसान बढ़ सकता है. ऐसे में प्रभावित अंगों को गुनगुने पानी में डालकर धीरे-धीरे तापमान सामान्य करें.
कंपकंपी को बिल्कुल नजरअंदाज न करें
करौली जिला प्रशासन ने यह भी बताया कि कंपकंपी को बिल्कुल नजरअंदाज न करें, क्योंकि यह शरीर के अधिक ठंडा होने का प्रारंभिक संकेत होता है. कंपकंपी महसूस होने पर तुरंत किसी गर्म स्थान पर पहुंचें. यदि कपड़े गीले हो जाएं तो उन्हें तुरंत बदलें, ताकि शरीर की गर्मी बनी रहे. एडवाइजरी में नियमित रूप से गर्म पेय पदार्थ लेने की सलाह दी गई है, हालांकि मादक पेय पदार्थों से दूर रहने को कहा गया है. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, क्योंकि ये लोग शीतलहर के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं.
जिला कलेक्टर ठंड से निपटने के लिए तैयारी का दिया निर्देश
हाइपोथर्मिया की स्थिति में व्यक्ति को तुरंत गर्म स्थान पर ले जाकर उसके गीले कपड़े बदलें और सूखे कंबल, चादर या तौलियों से शरीर को गर्म करें.आवश्यकता होने पर तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मौसम विज्ञान विभाग, नगरीय विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां और बचाव के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
December 14, 2025, 09:27 IST
homerajasthan
करौली में शीतलहर का अलर्ट! जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी



