पद्मिनी कोल्हापुरे का सुपरहिट गाना, रो-रोकर गुहार लगाती रही परम सुंदरी, दूर खड़े टुकुर टुकुर देख रहे थे संजय दत्त

पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. साल 1982 में आई फिल्म विधाता में भी उन्होंने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म और फिल्म के गानों को लोगों ने काफी पसंद किया था. साल 1982 में आई इस फिल्म का एक गाना ओ साथी आ सारे सहारे टूट जाए… तो सुपरहिट साबित हुआ था. इस गाने में पद्मिनी कोल्हापुरे पेड़ के पास खड़ी रोती रहती हैं हीरो से गुहार लगाती है कि तेरा सहारा कभी नहीं छूटना चाहिए. गाने में संजय दत्त दूर खड़े टुकुर-टुकुर देखते नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी काफी पसंद की गई थी. पद्मिनी की फिल्मों के गाने अक्सर लोगों का दिल जीत लिया करते थे. संजय दत्त के साथ फिल्माए इस गाने ने तो तहलका ही मचा दिया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
पद्मिनी कोल्हापुरे का सुपरहिट गाना, रो-रोकर गुहार लगाती रही परम सुंदरी,



