Rajasthan
महंगे मैरिज गार्डन में नहीं सरकारी स्कूल में सजा मंडप, नागौर की शादी बनी चर्चा

नागौर: (डीडवाना-कुचामन जिले) के ललासरी गाँव में सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल एक शिक्षक, रतनाराम गोदारा, की बेटी की शादी का मंडप बन गया. शिक्षक ने सामुदायिक एकजुटता को बढ़ावा देने और सरकारी स्कूल के महत्व को दर्शाने के लिए यह अनोखा फैसला किया. रंगीन रोशनी और मंगल गीतों के बीच हुई इस शादी ने गाँव में सकारात्मक संदेश दिया है.



