जोधपुर में अनोखा विरोध! ई-रिक्शा खराब हुआ तो गधे से खिंचवाया, वीडियो वायरल

जोधपुर में अनोखा विरोध! ई-रिक्शा खराब हुआ तो गधे से खिंचवाया, वीडियो वायरल
जोधपुर न्यूज: राजस्थान के जोधपुर शहर में एक अनोखा विरोध देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बैटरी चालित ई-ऑटो रिक्शा बार-बार खराब होने और कंपनी की ओर से उचित सर्विस न मिलने से परेशान एक ऑटो मालिक ने अनोखा तरीका अपनाया. उसने अपने ऑटो रिक्शा को गधे के पीछे बांधकर सारे बाजार खींचवाया, ताकि कंपनी और लोगों का ध्यान आकर्षित हो. यह घटना शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में हुई, जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ऑटो मालिक गधे को रस्सी से बांधकर आगे चल रहा है और पीछे उसका हरा-पीला ई-रिक्शा धीरे-धीरे खिंचता हुआ आ रहा है. मालिक ने तख्ती भी लगाई हुई है, जिसमें कंपनी पर सर्विस न देने और रिक्शा की खराब क्वालिटी का आरोप लिखा है.
उसका कहना है कि रिक्शा खरीदने के बाद से बैटरी और मोटर की समस्या बार-बार आ रही है, लेकिन कंपनी कोई सुनवाई नहीं कर रही. यह विरोध इतना अनोखा था कि राहगीर रुक-रुककर वीडियो बनाने लगे. सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वीडियो वायरल हो गया और हजारों लोगों ने देखा. कुछ यूजर्स ने इसे मजेदार बताया, तो कुछ ने मालिक की परेशानी समझते हुए कंपनी पर सवाल उठाए. लोग कह रहे हैं कि ई-रिक्शा की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद क्वालिटी और आफ्टर सेल्स सर्विस में कमी एक बड़ी समस्या है. राजस्थान में ई-रिक्शा चालकों की ऐसी शिकायतें आम हैं, लेकिन गधे से खिंचवाकर विरोध जताना पहली बार देखा गया.
homevideos
जोधपुर में अनोखा विरोध! ई-रिक्शा खराब हुआ तो गधे से खिंचवाया, वीडियो वायरल




