Vaibhav Suryavanshi against Pakistan u19 asia cup: वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप में हुए फेल, सिर्फ 5 रन बनाकर लौटे वापस

Last Updated:December 14, 2025, 12:29 IST
Vaibhav Suryavanshi against Pakistan u19 asia cup: भारतीय टीम के युवा विस्फोटक ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ 171 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए. मोहम्मद सय्याम ने उन्हें सिर्फ 5 रन पर आउट कर दिया.
अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी हुए फ्लॉप
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी बनकर उभरे युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने बेहद कम समय में अपने फैंस की लिस्ट बहुत लंबी कर ली है. पहले मैच में अंडर 19 एशिया कप में उन्होंने मेजबान यूएई के खिलाफ जैसी तूफानी 171 रन की पारी खेली उसके बाद सबके पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच का इंतजार था. अफसोस की बात यह कि वो इस मैच में ज्यादा कुछ कर नहीं पाए. बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरे वैभव को मोहम्मद सय्याम ने सस्ते में आउट कर दिया.
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जब कभी भी हो दुनियाभर के फैंस की नजर इस पर रहती है. आज कल को सीनियर टीम के अलावा मैच जहां भी हो वैभव सूर्यवंशी ही नजर आते हैं. महज 14 साल की उम्र में उन्होंने अपने बल्ले से ऐसी धमक पैदा की है कि गूंज जोर की सुनाई देती है. अंडर 19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भी उनके ऊपर नजर थी लेकिन वो इस बार अपना कमाल नहीं दिखा पाए.



