how to take care of washing machine in winter for cleaning clothes Never do this mistakes- सर्दियों में वॉशिंग मशीन की ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, इन बातों का ध्यान ना रखा तो हो सकता है बड़ा नुकसान

Last Updated:December 14, 2025, 11:37 IST
सर्दियों में वॉशिंग मशीन की सही जगह, दीवार से दूरी, पाइप कनेक्शन और स्टेबिलिटी बेहद ज़रूरी है. जानिए आसान टिप्स जो मशीन की परफॉर्मेंस बढ़ाएं और उम्र लंबी करें. इनमें कुछ ऐसी चीज़ें भी हैं जो आमतौर पर कॉमन है लेकिन लोग उसपर ध्यान नहीं देते हैं.
Washing Machine: वॉशिंग मशीन लगभग हर भारतीय घर में एक ज़रूरी घरेलू उपकरण बन चुकी है. पूरी तरह ऑटोमैटिक हो या सेमी-ऑटोमैटिक, ये मशीनें कुछ ही मिनटों में भारी कपड़ों को साफ कर देती हैं और हमारे रोज़मर्रा के कामों को आसान बनाती हैं. हालांकि, लंबे समय तक इस्तेमाल के बावजूद कई लोग कुछ जरूरी बातों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जिनका सीधा असर मशीन की परफॉर्मेंस और लाइफ पर पड़ता है. जैसे कि सही इंस्टॉलेशन, मशीन और दीवार के बीच उचित दूरी, पानी का प्रेशर और सही प्लंबिंग.

वॉशिंग मशीन कहां और कैसे रखें: लोग अक्सर अपनी वॉशिंग मशीन जहां जगह मिलती है, वहीं लगा देते हैं. लेकिन यह एक बड़ी गलती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक गलत जगह पर मशीन लगाना बार-बार खराब होने की एक बड़ी वजह बन सकता है. मशीन को हमेशा पीछे की दीवार से कम से कम 4 से 6 इंच की दूरी पर रखना चाहिए. यह दूरी मशीन के वाइब्रेशन को कम करने में मदद करती है और पाइप्स, ड्रेनेज होज़ तथा पावर केबल पर पड़ने वाले ज्यादा दबाव से बचाती है.

अगर मशीन को बहुत ज़्यादा पास रखा जाए, तो स्पिन साइकिल के दौरान ड्रम पीछे की सतह से टकरा सकता है. इससे आवाज़ बढ़ सकती है और मशीन के पुर्ज़ों में जल्दी घिसावट हो सकती है. मुड़े हुए पाइप पानी के बहाव में रुकावट पैदा कर सकते हैं, जिससे लीकेज या मोटर के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए सही दूरी बनाए रखने से मशीन को ओवरहीट होने से भी बचाया जा सकता है.
Add as Preferred Source on Google

अगर स्टेबिलिटी होगी तो मशीन सालों तक चलेगी: वॉशिंग मशीन को हमेशा समतल और मज़बूत सतह पर रखना चाहिए. अगर फर्श असमान होगा, तो मशीन ज़्यादा वाइब्रेट करेगी और बार-बार दीवार से टकरा सकती है. ऐसी स्थिति में एंटी-वाइब्रेशन पैड या मज़बूत स्टैंड का इस्तेमाल करने से मशीन को स्थिर रखने में मदद मिल सकती है.

इनलेट और ड्रेनेज पाइप्स को बहुत ज़्यादा कसकर न बांधें. वॉशिंग साइकिल के दौरान इन्हें हल्की, प्राकृतिक मूवमेंट की ज़रूरत होती है. नई मशीन इंस्टॉल करते समय, यह सुनिश्चित करने के लिए उसे खाली चलाकर देखें कि वह दीवार को छू नहीं रही है. अगर मशीन दीवार से टकरा रही हो, तो उसे थोड़ा आगे खिसकाकर सही दूरी बना लें.

सर्दियों में विशेष ध्यान रखें: ठंडे मौसम में पाइप्स के अंदर का पानी गाढ़ा हो जाता है, जिससे मोटर पर ज़्यादा दबाव पड़ता है. अगर मशीन में सुविधा हो, तो हफ्ते में एक बार गरम पानी का वॉश साइकिल चलाएं. साथ ही मशीन पर ज़रूरत से ज़्यादा भार डालने से बचें, क्योंकि सर्दियों में मशीन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. धुलाई के बाद मशीन को अच्छी तरह सूखने दें और दरवाज़ा थोड़ा खुला रखें, इससे नमी जमा नहीं होगी और बदबू भी नहीं आएगी.

थोड़ी सी देखभाल, लंबी उम्र: सर्दियों में मशीन की सही जगह और थोड़ी ज्यादा देखभाल से उसकी उम्र कई सालों तक बढ़ाई जा सकती है. छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप न सिर्फ मशीन को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि महंगे रिपेयर खर्च से भी बच सकते हैं.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 14, 2025, 11:37 IST
hometech
सर्दियों में वॉशिंग मशीन की ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, रखें ऐसे ख्याल



