1 दिन में साइन किए 6 बड़े स्टार, बना डाली रोमांटिक फैमिली मूवी, सूरज बड़जात्या को दी टक्कर

Last Updated:December 14, 2025, 16:29 IST
24 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर एक रोमांटिक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें बॉलीवुड के 6 बडे़ स्टार्स ने काम किया था. कमाल की बात है कि डायरेक्टर ने एक ही दिन में 6 सितारों को फिल्म में साइन किया था. उन्होंने सूरज बड़जात्या के स्टाइल में फैमिली एंटरटेनमेंट बनाई, जो जबरदस्त सफल रही.
फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. (फोटो साभार: YouTube/Videograb)
नई दिल्ली: 90 के दौर में कई फिल्में रिलीज हुईं, जिन्हें आप परिवार के साथ देखने का लुत्फ उठा सकते थे. इनमें कुछ फिल्में ऐसी रहीं जो लोगों के दिलों में बस गईं और कभी न भूलीं. इनमें से एक फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ थी, जो परिवार की गरिमा, अमीर-गरीब की सीमाओं को पार करने वाले प्यार और तीन पीढ़ियों के संगम को दर्शाती थी. आज इस फिल्म ने 24 साल पूरे कर लिए हैं. एक्ट्रेस काजोल और फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इस मौके पर खुशी जाहिर की है.
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘सभी अंजली को मेरा मैसेज, खुलकर और गर्व से अपनी बात कहती रहो! राहुल कहीं न कहीं जरूर है, लेकिन ट्रैफिक के कारण शायद उसे देर हो गई है.’ वहीं, करण जौहर ने फिल्म के कुछ सीन शेयर कर लिखा, ‘इतने सालों बाद भी यह फिल्म सबको परिवार, प्यार, ढेर सारी खुशी और थोड़ा गम की ताकत का एहसास कराती रहती है.’
View this post on Instagram



