Ishan Kishan captaincy Jharkhand wreaked havoc: ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड की टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सैयद मुस्ताक अली ट्रॅॉफी में 9वीं जीत हासिल की है.

Last Updated:December 14, 2025, 22:38 IST
Ishan Kishan captaincy in SMAT: ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड क्रिकेट टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तबाही मचा दी है. टीम ने मध्य प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 1 रन से जीत हासिल कर टूर्नामेंट में लगातार 9वीं जीत दर्ज की है. सिर्फ झारखंड की टीम ही नहीं, खुद कप्तान ईशान किशन भी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं.
ईशान किशन की कप्तानी झारखंड को मिली जीत
नई दिल्ली: ईशान किशन की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग ए मैच में झारखंड को मध्य प्रदेश को 1 रन से हरा दिया. ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड की टीम ने लगातार 9वीं जीत हासिल की. मैच में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान 181 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान 180 रन ही बना सकी, जिससे झारखंड को सिर्फ 1 रन से रोमांचक जीत मिली.
मैच में ईशान ने झारखंड के लिए पारी की शुरुआत करते हुए धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की. ईशान ने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. झारखंड के लिए ईशान किशन 30 गेंद में 5 छक्के और 4 चौके की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, ईशान किशन के आउट होने के बाद झारखंड के लिए और कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं जम पाए. ईशान के अलावा टीम के लिए अनुकूल रॉय 29 रन बनाकर दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे.
मध्य प्रदेश के लिए बॉलिंग में वेंकटेश अय्यर चमके
मध्य प्रदेश के लिए गेंदबाजी की बात करें तो ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया. अय्यर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए. अय्यर ने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा त्रिपुरेश सिंह ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि मंगेश यादव, शिवम शुक्ला और राहुल बाथम के खाते में एक-एक विकेट आया.
झारखंड ने मैच में की कसी हुई गेंदबाजी
182 रनों का बचाव करने उतरी झारंखड की टीम ने कसी हुई गेंदबाजी की. सुशांत मिश्रा और बाल कृष्णा ने एक-एक विकेट लिए जबकि मध्य प्रदेश के दो बल्लेबाज रनआउट हुए. मध्य प्रदेश की तरफ से बल्लेबाजी में हरप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 48 गेंद में 77 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. इसके अलावा हर्ष गवली ने 49 गेंद में 61 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं रहे.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 14, 2025, 22:38 IST
homecricket
ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने मचाई तबाही, SMAT में दर्ज की 9वीं जीत



