Entertainment
अमिताभ बच्चन के कॉम्पिटीटर इस एक्टर ने अचानक एक्टिंग छोड़ी, जानें वजह.


उस समय की प्रमुख ट्रेड पत्रिका ने एक्टर की इन अचीवमेंट को जगह दी थी. विनोद खन्ना की उन फिल्मों में इम्तिहान, पत्थर और पायल, हाथी की सफाई, चौकीदार, फरेबी, कैद, सेवक, शंकर शंभू, नेहले पे दहला, हेरा फेरी, लगाम, आधा दिन आधी रात, खून पसीना, महा बदमाश, चोर सिपाही, अमर अकबर एंथोनी, शक, आप के खातिर, हत्यारा, परवरिश, इंकार, डाकू और जवान, आखिरी डाकू, खून की पुकार, मैं तुलसी तेरे आंगन की, मुकद्दर का सिकंदर, और खून का बदला खून जैसी फिल्में हैं.



