legendary-hollywood-director rob-reiner-wife-michele-found-dead-los-angeles-home-murder-investigation|हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रॉब रेनर और पत्नी मिशेल की घर में संदिग्ध हत्या, रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप

Last Updated:December 15, 2025, 11:22 IST
हॉलीवुड से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मशहूर फिल्ममेकर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं. इस घटना ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. उनकी अचानक हुई इस रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.फिलहाल पुलिस उनके बेटे निक से पूछताछ कर रही हैं.
ख़बरें फटाफट
हॉलीवुड में पसरा मातम
नई दिल्ली. हॉलीवुड से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दिग्गज फिल्ममेकर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर रविवार 14 दिसंबर 2025 को लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में मृत पाए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मौत संदिग्ध हालात में हुई है और मामले की जांच हत्या के एंगल से की जा रही है. कई सूत्रों की माने तो,रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर रेनर की हत्या उनके बेटे निक ने की थी. पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है.
रॉब रेनर हॉलीवुड का एक जाना-माना नाम थे. उन्होंने अपने पिता कार्ल रेनर की विरासत को आगे बढ़ाया और अमेरिकी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. कार्ल रेनर टीवी के गोल्डन एज के बड़े नामों में शामिल थे. उन्होंने ‘Your Show of Shows’ में अभिनय और लेखन किया और ‘The Dick Van Dyke Show’ जैसे आइकॉनिक शो का निर्माण किया. यही माहौल रॉब रेनर के करियर की मजबूत नींव बना.बताया जा रहा है कि दंपति पर चाकू से हमला किया गया था. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
बेटे से की जा रही पूछताछ
पुलिस का कहना है कि 32 वर्षीय निक जीवित है और उससे पूछताछ की जा रही है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.6 मार्च 1947 को न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स में जन्मे रॉब रेनर ने UCLA फिल्म स्कूल से पढ़ाई की थी. करियर की शुरुआत उन्होंने टीवी सीरीज से की. ‘Batman’, ‘That Girl’ और ‘The Beverly Hillbillies’ जैसे शोज में उन्होंने छोटे रोल निभाए. वह अपने पिता की फिल्म ‘Enter Laughing’ में भी नजर आए, जिससे इंडस्ट्री में उनकी शुरुआती पहचान बनी.
रेनर को असली पहचान टीवी शो ‘All in the Family’ से मिली. इसमें उन्होंने माइकल “मीटहेड” स्टिविक का किरदार निभाया, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ. इस रोल के लिए उन्हें 1974 और 1978 में एमी अवॉर्ड भी मिला. यह शो अपने समय से आगे की सोच और सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए जाना जाता था.
डायरेक्शन में आजमाया हाथ
टीवी के बाद रॉब रेनर ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा. 1984 में आई फिल्म ‘This Is Spinal Tap’ से उन्होंने बतौर निर्देशक जबरदस्त छाप छोड़ी. इसके बाद उन्होंने ‘Stand By Me’, ‘The Princess Bride’, ‘When Harry Met Sally’, ‘Misery’ और ‘A Few Good Men’ जैसी यादगार फिल्में दीं. अपने करियर के बाद के दौर में रेनर ने पॉलिटिकल और सामाजिक विषयों पर भी फिल्में बनाईं.
रॉब रेनर की अचानक हुई मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है. उनकी फिल्मों और सोच ने कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है. अब सबकी निगाहें जांच पर टिकी हैं, ताकि इस दर्दनाक घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 15, 2025, 10:54 IST
homeentertainment
हॉलीवुड डायरेक्टर रॉब रेनर और पत्नी मिशेल की घर में संदिग्ध हत्या



