हिंडौन सिटी में विधायक अनीता जाटव के खिलाफ पोस्टर वार! “कमीशनखोर गद्दी छोड़ो” के नारे से गरमाई राजनीति

Last Updated:December 15, 2025, 13:46 IST
Karauli News: करौली के हिंडौन सिटी में कांग्रेस विधायक अनीता जाटव के खिलाफ बड़े पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं, जिन पर “कमीशनखोर गद्दी छोड़ो” जैसे नारे लिखे हैं. पोस्टर शहर के प्रमुख स्थानों पर चस्पा किए गए और सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. नगर परिषद और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले ने स्थानीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है, जबकि अनीता जाटव की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ख़बरें फटाफट
करौली के हिंडौन सिटी में पोस्टर वार से गरमाई सियासत
करौली. राजस्थान के करौली जिले की हिंडौन सिटी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमा गया है. कांग्रेस विधायक अनीता जाटव के खिलाफ शहर के प्रमुख स्थानों पर अचानक बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं, जिन पर उनकी तस्वीर के साथ “कमीशनखोर गद्दी छोड़ो” जैसे तीखे नारे लिखे हैं. ये पोस्टर शहर के चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड और यहां तक कि नगर परिषद की विज्ञापन होल्डिंग्स पर भी चस्पा किए गए हैं, जिससे पूरे शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.
बताया जा रहा है कि ये पोस्टर देर रात या तड़के अज्ञात लोगों द्वारा लगाए गए. सुबह होते ही शहरवासियों की नजर इन पर पड़ी, जिससे सोशल मीडिया पर भी ये तेजी से वायरल हो गए. हाल में वायरल हुए वीडियो में विधायक पर विकास कार्यों में कमीशन मांगने के आरोप लगाए गए हैं, जो इन पोस्टरों की पृष्ठभूमि प्रतीत हो रही है. वीडियो में कथित तौर पर विधायक निधि से काम कराने के बदले कमीशन की बात हो रही है, जिसने स्थानीय स्तर पर असंतोष को हवा दी. पोस्टरों में किसी संगठन या व्यक्ति का नाम नहीं होने से यह रहस्य बना हुआ है कि इन्हें किसने लगवाया. कुछ लोग इसे विपक्षी दलों की साजिश बता रहे हैं, तो कुछ असंतुष्ट कार्यकर्ताओं का काम मान रहे हैं.
आधिकारिक होल्डिंग्स के दुरूपयोग की जांच शुरू
मामले की जानकारी मिलते ही नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया. अवैध रूप से लगाए गए इन पोस्टरों को हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है. नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि उनकी आधिकारिक होल्डिंग्स का दुरुपयोग कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने भी संज्ञान लिया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. एसडीएम और थाना प्रभारी की टीमों ने कई पोस्टर जब्त किए हैं. हालांकि यह पोस्टर वार हिंडौन की राजनीति में नई हलचल पैदा कर रहा है. शहर में लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं.
जाटव समुदाय की प्रमुख नेता मानी जाती हैं अनीता
जिला प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. विधायक अनीता जाटव की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. अनीता जाटव 2023 में हिंडौन सीट से पहली बार विधायक बनीं और जाटव समुदाय की प्रमुख नेता मानी जाती हैं. फिलहाल, शहर में तनाव का माहौल है और सभी की नजरें कांग्रेस के अगले कदम पर टिकी हैं. फिलहाल, प्रशासन की कार्रवाई और विधायक पक्ष की प्रतिक्रिया पर सभी की निगाहें टिकी हैं. यह मामला आगे क्या रुख लेगा, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
December 15, 2025, 13:46 IST
homerajasthan
हिंडौन सिटी में अनीता जाटव के खिलाफ पोस्टर वार, नारों से गरमाई राजनीति



