‘हिम्मत कैसे हुई’, अनुज सचदेवा पर हुआ हमला तो गुस्से से आगबबूला हुए सितारे, ईशा गुप्ता बोलीं- पुलिस में शिकायत करो

टीवी और ओटीटी के अभिनेता अनुज सचदेवा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने उन पर लाठी से हमला किया. इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता समेत कई हस्तियों ने कमेंट्स किए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी.
अनुज सचदेवा ने वीडियो शेयर कर घटना के बारे में बतायाअनुज ने पोस्ट में लिखा, ”इस व्यक्ति ने मुझ पर और मेरी प्रॉपर्टी पर हमला किया है. मैं यह सबूत सबको दिखा रहा हूं. उसने मेरे कुत्ते पर भी हमला करने की कोशिश की. मैंने सोसायटी ग्रुप में बताया था कि यह आदमी अपनी गाड़ी को सोसायटी पार्किंग में गलत जगह पर पार्क करता है. मैं इसकी डिटेल्स शेयर कर रहा हूं. प्लीज इसे उन लोगों तक पहुंचाएं, जो इसके खिलाफ एक्शन ले सकें. मेरे सिर से खून निकला है.”
ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्टर को मिला सेलेब्स का सपोर्टउनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी कमेंट्स के जरिए चिंता और समर्थन जता रहे हैं. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई नामी बॉलीवुड और टीवी सेलेब्रिटीज ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
ईशा गुप्ता ने दी पुलिस में शिकायत की सलाहबॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने लिखा, ”क्या आप ठीक हैं? यह पागलपन है, पुलिस से संपर्क करें, वे मदद करेंगे.” कमीडियन कृष्णा सिंह की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह ने लिखा, ”ये क्या बकवास है. क्या आप ठीक हैं?”
करण मेहरा से लेकर आरती सिंह ने भी किया रिएक्टटीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाने वाले अभिनेता करण मेहरा ने लिखा, ”उम्मीद है तुम ठीक होगे. इस आदमी के खिलाफ आपको एक्शन लेना चाहिए.”
बंदगी कालरा क्या बोलीं‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा और टीवी शोज ‘शरारत’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, और ‘जिद्दी दिल’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सिंपल कौल ने लिखा, “कृपया इस बारे में पुलिस में शिकायत करें.” ‘बहू हमारी रजनी कांत’ की फेम रिद्धिमा पंडित ने लिखा, ”इस बेवकूफ को सलाखों के पीछे डालना चाहिए, उसकी हिम्मत कैसे हुई.” फिल्म ‘120 बहादुर’ में काम करने वाले अभिनेता विवान भटेना ने भी पुलिस केस करने की सलाह दी.



