स्किन के लिए बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट और ब्राज़ील नट्स के फायदे.

Last Updated:December 15, 2025, 20:05 IST
बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट और ब्राज़ील नट्स – ये नट्स न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि स्किन को अंदर से पोषण देकर उसे मुलायम, चमकदार और ग्लोइंग बनाते हैं. जानिए कौन सा नट आपकी त्वचा के लिए कितना जरूरी है और रोज़ कितने नट्स खाने चाहिए.
बादाम हमारे शरीर के लिए स्वास्थ्यवर्धक होते हैं क्योंकि इन्हें खाने से शरीर फिट रहता है और त्वचा मुलायम व स्मूथ रहती है. बादाम में विटामिन E पाया जाता है, जिससे स्किन को अंदर से पोषण मिलता है और स्किन की ड्राइनेस कम होती है. साथ ही यह पिगमेंटेशन घटाने में भी मदद करता है, इसलिए हमें रोज़ 6 से 7 बादाम खाने चाहिए.

काजू हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है<br />क्योंकि काजू में कॉपर मौजूद होता है, जो स्किन के टेक्सचर को सुधारता है और त्वचा को प्राकृतिक रूप से मुलायम बनाता है, इसलिए हमें अपनी स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए रोज़ कम से कम 6 से 7 काजू खाने चाहिए.

पिस्ता में विटामिन B6 पाया जाता है, जो हमारी त्वचा के ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करता है और एक्ने को कम करने में सहायता करता है. पिस्ता का सेवन करने से स्किन साफ दिखाई देती है. अगर हमें अपनी स्किन को प्राकृतिक रूप से ग्लोइंग बनाना है, तो हमें रोज़ 8 से 10 पिस्ता खाने चाहिए. इससे हमारी स्किन मुलायम और सॉफ्ट बनी रहती है.
Add as Preferred Source on Google

अखरोट खाने से त्वचा चमकदार बनी रहती है क्योंकि अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड अधिक मात्रा में पाया जाता है. यह त्वचा की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है और कोलेजन को सपोर्ट करता है, जिससे त्वचा मुलायम, चमकदार और यंग दिखती है.

ब्राज़ील नट्स में सिलेनियम अधिक मात्रा में पाया जाता है, और यह स्किन को डिटॉक्स करने में सहायता करता है. यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का कार्य करता है, जिससे स्किन पर नेचुरल ग्लो आने लगता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 15, 2025, 20:05 IST
homelifestyle
जानिए स्किन के लिए बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट और ब्राज़ील नट्स के फायदे



