माफी के बाद भी कंगना रनौत को नहीं राहत, मानहानि केस में पेश नहीं हुईं एक्ट्रेस, किसान आंदोलन से जुड़ा है मामला

Last Updated:December 15, 2025, 22:14 IST
किसान आंदोलन पर कंगना रनौत के विवादित बयान की वजह से महिंदर कौर ने मानहानि का केस किया था. बठिंडा कोर्ट में केस को लेकर सोमवार 15 दिसंबर को सुनवाई थी, जिससे एक्ट्रेस दूर रहीं. अब केस पर अगली सुनवाई 5 जनवरी 2026 को होगी.
कंगना रनौत ने किसान आंदोलन पर दिया था विवादित बयान. (फोटो साभार: Instagram@kanganaranaut)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत को सोमवार 15 दिसंबर को बठिंडा कोर्ट में मानहानि से जुड़े एक मामले में पेश होना था, लेकिन लोकसभा सेशन चलने के कारण वह मौजूद नहीं हो सकीं. कंगना रनौत पर आरोप है कि उन्होंने किसानों के आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया पर बुजुर्ग महिला महिंदर कौर के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. एक्ट्रेस की जगह उनके वकील कोर्ट में पहुंचे.
कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 5 जनवरी 2026 तय की है. कोर्ट में कंगना के वकील ने हाजिरी से छूट की अर्जी दी. कोर्ट ने इस पर कोई फैसला नहीं सुनाया और 5 जनवरी 2026 की तारीख तय कर दी. इससे पहले, महिंदर कौर की ओर से गवाह पेश किए जाएंगे और हाजिरी से छूट पर बहस होगी. यह मामला 2020-21 के किसान आंदोलन से जुड़ा है, जब दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन हो रहा था. इसी दौरान, बठिंडा जिले की बुजुर्ग महिला महिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था.
कंगना रनौत की माफी अस्वीकारमहिंदर कौर का आरोप है कि कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा था कि धरनों पर ऐसी महिलाएं पैसे लेकर आती हैं. इस कमेंट पर महिंदर कौर ने केस दर्ज कराया था. कंगना रनौत इससे पहले भी कोर्ट में पेश हो चुकी हैं. उन्होंने 27 अक्टूबर की सुनवाई में महिंदर कौर से माफी मांगी थी, लेकिन महिंदर कौर ने माफी स्वीकार करने से इनकार कर दिया और केस लड़ने का निर्णय किया.
इंदिरा गांधी का निभाया था किरदारकंगना रनौत राजनीति के साथ-साथ सिनेमा में काम कर रही हैं. एक्ट्रेस की पिछली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को खूब सराहा गया था, जिसमें उन्होंने भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था. वे ज्यादातर वुमन सैंट्रिक फिल्में कर रही हैं. उन्होंने साल 2021 की फिल्म ‘थलाइवी’ में यादगार रोल निभाया था.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 15, 2025, 22:14 IST
homeentertainment
माफी के बाद भी कंगना रनौत को नहीं राहत, मानहानि केस में पेश नहीं हुईं एक्ट्रेस



