National

Udhampur Encounter Update- उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी घेरे में

Last Updated:December 16, 2025, 01:30 IST

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. ऑपरेशन जारी है.जम्मू के उधमपुर में एनकाउंटर, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी घिरेउधमपुर जिला जम्मू क्षेत्र में रणनीतिक रूप से संवेदनशील माना जाता है.(फाइल फोटो)

Udhampur Encounter News: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो अभी भी जारी है.मुठभेड़ में SOG के जवान अमजद पठान आतंकियों की गोली लगने से शहीद हो गए. अमजद पठान स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के कमांडो थे और वे पुंछ जिले की मेंढर के रहने वाले थे. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू कश्मीर पुलिस, आर्मी और CRPF का ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा है. कहा जा रहा क‍ि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 4 से 5 आतंकी छिपे हुए हैं, ज‍िन्‍हें सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त बल मौके पर तैनात किए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) से मिली सटीक खुफिया सूचना के आधार पर उधमपुर के मजालता इलाके के सोआन गांव में आतंकियों की मौजूदगी का पता चला था. सूचना मिलते ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की एक संयुक्त टीम ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों के साथ मिलकर इलाके में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

मुठभेड़ में आतंक‍ियों की गोली लगने से शहीद जवान अमजद पठान.

उधमपुर मुठभेड़: SOG जवान अमजद पठान

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जारी मुठभेड़ से जुड़ा अहम अपडेट सामने आया था. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के जवान अमजद पठान इस ऑपरेशन के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. लगातार बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को नाजुक बताया था. लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका. सुरक्षाबलों की ओर से पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है और ऑपरेशन फिलहाल जारी है.

IGP जम्मू का आया बयान

आईजीपी जम्मू ने ऑपरेशन की नवीनतम जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी (SOG) की एक बहुत छोटी टीम ने आतंकवादियों को घेर रखा है. हालांकि, घने अंधेरे और इलाके के खतरनाक भूभाग के कारण जंगल में तलाशी अभियान चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुरक्षा बल सावधानी के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

Op update:A very small SOG team engaged the terrorists! Combing of the forest has been impeded due to darkness and treacherous terrain.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj