Rajasthan
कोटा में श्रद्धा ठाकुर ने अपने घर को बनाया 300 पौधों का हरा-भरा स्वर्ग, पर्यावरण के लिए मिसाल! देखें वीडियो

कोटा में श्रद्धा ठाकुर ने अपने घर में 300 पौधें लगाकर की हरियाली
कोटा की श्रद्धा ठाकुर ने अपने घर की छत और आंगन को 300 से अधिक पौधों से सजाकर हरियाली का अद्भुत उदाहरण पेश किया है. उनके इस ग्रीन गार्डन ने न केवल घर का तापमान कम किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक जीवनशैली को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया.
homevideos
कोटा में श्रद्धा ठाकुर ने अपने घर में 300 पौधें लगाकर की हरियाली




