पशुपालकों के लिए खुशखबरी! चारा-दवा की चिंता खत्म, बिना ब्याज मिलेगा एक लाख तक लोन, बस करना होगा ये काम

Last Updated:December 16, 2025, 09:14 IST
Cooperative Gopal Credit Card Loan Scheme: राजस्थान सरकार ने पशुपालकों की आर्थिक मजबूती के लिए सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना लागू की है. इसके तहत पात्र पशुपालक बिना ब्याज अधिकतम 1 लाख रुपये तक का अल्पकालिक ऋण ले सकते हैं. यह राशि चारा, दवा, टीकाकरण और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में उपयोगी होगी. समय पर ऋण चुकाने पर कोई ब्याज नहीं देना होगा. योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
राजस्थान सरकार ने पशुपालकों की आर्थिक मजबूती के लिए सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना शुरू की हुई है. इस योजना में खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में गाय-भैंस पालन करने वाले छोटे और मध्यम पशुपालकों को ध्यान में रखकर लाई गई है. इस योजना के तहत पशुपालकों को अपने पशुओं के पालन के खर्च में कोई परेशानी नहीं आए इस लिए यह सुविधा शुरू की गई है.

इस योजना के तहत पात्र पशुपालक बिना किसी ब्याज के अधिकतम 1 लाख रुपए तक का अल्पकालिक ऋण ले सकते हैं. यदि ऋण राशि समय पर चुका दी जाती है, तो उस पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा. इसके साथ ही एक वर्ष बाद ऋण नवीनीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे पशुपालकों को बार-बार नई प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़े. सरकार का उद्देश्य पशुपालकों को साहूकारों और निजी वित्तीय संस्थानों के महंगे ब्याज से राहत दिलाना है.

यह ऋण पशुओं के चारे, दवाई, टीकाकरण, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और छोटे स्तर पर डेयरी व्यवसाय को सशक्त करने में उपयोगी साबित होगा. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलने की उम्मीद है. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है. साथ ही कम से कम दो वर्ष का पशुपालन अनुभव होना चाहिए और उसके पास गाय या भैंस जैसे दुधारू पशु होने चाहिए.
Add as Preferred Source on Google

यह पात्रता शर्तें इस बात को सुनिश्चित करती है कि योजना का लाभ केवल वास्तविक और सक्रिय पशुपालकों तक ही पहुंचे. आवेदन के समय आधार कार्ड, जनआधार, पैन कार्ड (यदि आवश्यक हो), बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो तथा गारंटर का आधार व पहचान पत्र होना अनिवार्य है.

सभी दस्तावेज सही और पूर्ण होने पर आवेदन प्रक्रिया सरल और तेज हो जाती है. ऋण स्वीकृति में अनावश्यक देरी नहीं होती. ऑनलाइन आवेदन के लिए राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉग-इन कर राज-सहकार एप्लिकेशन के माध्यम से गोपाल क्रेडिट कार्ड का फॉर्म आसानी से भरा जा सकता है.

इसमें सभी आवश्यक जानकारी भरकर दस्तावेज अपलोड करने होते हैं, जिसके बाद आवेदन सबमिट किया जाता है. जिन पशुपालकों को ऑनलाइन आवेदन में कठिनाई होती है, वे ऑफलाइन प्रक्रिया भी अपना सकते हैं. इसके लिए ब्लॉक स्तर की डेयरी समिति या केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा लगाए गए कैंपों में जाकर फॉर्म भरा जा सकता है.
First Published :
December 16, 2025, 09:14 IST
homeagriculture
पशुपालकों के लिए खुशखबरी! बिना ब्याज मिलेगा एक लाख तक लोन, बस करना होगा ये काम



