India U19 vs Malaysia U19 Live Cricket Score: भारत का मुकाबला अंडर 19 एशिया कप में मलेशिया के साथ, वैभव सूर्यवंशी पर नजर

IND U19 vs MAL U19 Live Cricket Score, U19 Asia Cup 2025 Updates: भारतीय टीम अंडर 19 एशिया कप में अपने धमाकेदार खेल को जारी रखने अपने तीसरे मुकाबले में उतरेगी. मेजबान यूएई और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराने के बाद अब टीम का मुकाबला मलेशिया से दुबई के द सेवन्स स्टेडियम में होगा. सबकी नजर एक बार फिर से भारतीय टीम के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी पर होगी. कप्तान आयुष म्हात्रे ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी जबकि आरोन जॉर्ज की 85 रन ने भी सबका ध्यान खींचा था.
भारत U-19 और मलेशिया U-19 का ACC U19 एशिया कप 2025 का मैच भारत में टीवी पर कब और कहां देखें?
भारत U-19 और मलेशिया U-19 के बीच ACC अंडर-19 मेन्स एशिया कप 2025 का मुकाबला भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. मैच सुबह 10:30 बजे IST से शुरू होगा.
भारत में ACC U19 एशिया कप 2025 में भारत U-19 और मलेशिया U-19 का लाइव स्ट्रीम कहां देखें?
भारत U-19 बनाम मलेशिया U-19 मैच का लाइव स्ट्रीमिंग ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 के लिए SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
टीमें
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उदव मोहन, आरोन जॉर्ज.
मलेशिया: अजीब वाजदी, मोहम्मद हैरिल (विकेटकीपर), मोहम्मद हरिज अफनान, दीआज पात्रो (कप्तान), मुहम्मद आलीफ, मुहम्मद अक्रम, हम्जा पांगी, मुहम्मद फाथुल मुइन, एन सथनकुमारन, जाश्विन कृष्णमूर्ति, मुहम्मद नुरहनीफ, स्याकिर इज्जुद्दीन, अहमद तर्मिमी, चे जमान, मुहद अफिनिद.



