Hanumangarh Kisan Mahapanchayat Live: हनुमानगढ़ एथेनॉल फैक्ट्री विवाद, कल फिर होगी किसान महापंचायत, इंटरनेट होगा शटडाउन

Last Updated:December 16, 2025, 11:25 IST
Hanumangarh Kisan Mahapanchayat Live: हनुमानगढ़ के टिब्बी क्षेत्र में राठीखेड़ा गांव के पास निर्माणाधीन ड्यून एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों का आंदोलन तेज है. 17 दिसंबर को बड़ी किसान महापंचायत होने जा रही है, जिसमें पंजाब और हरियाणा के संगठन भी शामिल होंगे. पिछले दिनों हुई हिंसक झड़पों में कई लोग घायल हुए और पुलिस ने कार्रवाई की. किसान फैक्ट्री हटाने की मांग पर अड़े हैं, जबकि प्रशासन सुरक्षा कड़े कर स्थिति नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रहा है.
हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में किसानों का महापंचायत कल
हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में राठीखेड़ा गांव के पास निर्माणाधीन ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है. पिछले दिनों हुई हिंसक झड़पों के बाद तनाव कम नहीं हुआ है. किसान संघर्ष समिति ने प्रशासन को कंपनी से किए गए MoU को रद्द करने का अल्टीमेटम दिया था. हालांकि अब तक मांग नहीं मानी गई है. अब कल यानी 17 दिसंबर को हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में बड़ी किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें पंजाब और हरियाणा के किसान संगठन भी शामिल होंगे. इस महापंचायत को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है.
जिलेभर में कल दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का निर्णय लिया गया है ताकि अफवाहें न फैलें और स्थिति नियंत्रण में रहे. किसानों की तैयारियां जोरों पर हैं. गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चल रहा है और “फैक्ट्री हटाओ, क्षेत्र बचाओ” के नारे गूंज रहे हैं. किसानों का मुख्य आरोप है कि अनाज आधारित यह 40 मेगावाट की फैक्ट्री से भारी प्रदूषण होगा, भूजल दूषित होगा, वायु में जहर घुलेगा और उपजाऊ जमीन बंजर हो जाएगी. इससे स्थानीय किसानों की आजीविका पर संकट आ जाएगा. डेढ़ साल से अधिक समय से शांतिपूर्ण धरना चल रहा था, लेकिन हाल के दिनों में निर्माण कार्य फिर शुरू होने पर विरोध तेज हो गया.
10 दिसंबर को हिंसक हो गई थी स्थिति
पिछले सप्ताह 10 दिसंबर को हुई महापंचायत के बाद स्थिति हिंसक हो गई थी. सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टरों से फैक्ट्री की दीवार तोड़ी, ऑफिस में तोड़फोड़ की और 14-16 वाहनों को आग के हवाले कर दिया.पुलिस ने लाठीचार्ज, आंसू गैस और रबर बुलेट का इस्तेमाल किया, जिसके जवाब में पत्थरबाजी हुई. इस झड़प में संगरिया से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया सहित 70 से अधिक लोग घायल हुए। कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए. हिंसा के बाद 107 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई और 40 से अधिक को हिरासत में लिया गया. डर के मारे फैक्ट्री के आस-पास के करीब 30 परिवार घर छोड़कर चले गए.
महापंचायत को लेकर सुरक्षा के किए गए हैं कड़े इंतजामात
किसानों के महापंचायत को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. भारी पुलिस बल तैनात रहेगा, बैरिकेडिंग, नाकाबंदी और चेकिंग बढ़ाई गई है. अतिरिक्त फोर्स मंगवाई गई है और धारा 144 पहले से लागू है. आज दोपहर संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलन की आगे की रणनीति बताएंगे. जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव का कहना है कि प्लांट को सभी कानूनी मंजूरियां मिली हुई हैं और यह 2022 की राइजिंग राजस्थान समिट का हिस्सा है. प्रशासन शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील कर रहा है, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं कि फैक्ट्री को कहीं और शिफ्ट किया जाए. यह विवाद अब बड़ा आंदोलन बनता दिख रहा है. क्या प्रशासन और किसानों के बीच बातचीत से हल निकलेगा या कल फिर तनाव बढ़ेगा, यह देखना होगा.About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Hanumangarh,Rajasthan
First Published :
December 16, 2025, 11:20 IST
homerajasthan
हनुमानगढ़ एथेनॉल फैक्ट्री विवाद, कल फिर होगी किसान महापंचायत, प्रशासन अलर्ट



