Headache In Morning : सुबह उठने पर होने वाले सिरदर्द को न करें इग्नोंर, इसका आपके दिमाग पर हो सकता है गंभीर प्रभाव!

Last Updated:December 16, 2025, 13:21 IST
Headache In Morning : बहुत से लोगों को सुबह उठते ही सिरदर्द होता है, जिससे उनका दिन खराब हो सकता है. सुबह का सिरदर्द हमेशा थकान की वजह से नहीं होता. इसके कई अंदरूनी कारण हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Headache In Morning : कई लोगों को सुबह उठते ही सिरदर्द होता है. यह दर्द हल्का या तेज़ हो सकता है, जिससे दिन की शुरुआत खराब हो सकती है. सुबह का सिरदर्द हमेशा थकान की वजह से नहीं होता इसके कई अंदरूनी कारण हो सकते हैं. अगर इसका इलाज न किया जाए, तो इससे काफी परेशानी हो सकती है. नींद की कमी या अधूरी नींद सुबह के सिरदर्द का एक बड़ा कारण है. रात में पर्याप्त नींद न मिलना, बार-बार नींद टूटना, या देर रात तक मोबाइल फोन और लैपटॉप इस्तेमाल करने से दिमाग पर स्ट्रेस बढ़ता है. नतीजतन, सुबह उठने पर अक्सर सिरदर्द हो जाता है.

तनाव और मानसिक दबाव भी सुबह सिरदर्द का कारण बन सकते हैं। जब कोई व्यक्ति तनाव में होता है, तो उसकी मांसपेशियां अकड़ जाती हैं. इससे खून का बहाव कम हो जाता है और टेंशन वाला सिरदर्द हो सकता है.

माइग्रेन से ग्रसित लोगों में सुबह सिरदर्द होना आम है. इसके पीछे नींद की कमी, खाली पेट सोना या मौसम में बदलाव माइग्रेन को ट्रिगर कर सकते हैं, जिससे सुबह उठने पर तेज़ दर्द होता है.
Add as Preferred Source on Google

स्लीप एपनिया भी एक बड़ा कारण है. इस स्थिति में, सोते समय सांस बार-बार रुक जाती है. इससे शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और जागने पर सिरदर्द, चक्कर आना और भारीपन महसूस हो सकता है. ज़ोर से खर्राटे लेना भी इसका एक लक्षण हो सकता है.

डिहाइड्रेशन की वजह से सुबह सिरदर्द हो सकता है. रात में पर्याप्त पानी न पीने से ब्लड वेसल्स सिकुड़ सकती हैं. इससे दिमाग तक पहुंचने वाले ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है और सिरदर्द हो सकता है.

शराब या कैफीन पीने से भी सुबह सिरदर्द हो सकता है. रात में शराब पीने से नींद की क्वालिटी खराब हो सकती है. इसके अलावा, ज़्यादा कैफीन का सेवन अचानक बंद करने से भी सिरदर्द हो सकता है.

अगर आपको हर सुबह सिरदर्द होता है, या अगर सिरदर्द बहुत ज़्यादा होता है या इसके साथ चक्कर आना, सांस लेने में दिक्कत या धुंधला दिखना जैसी समस्याएं होती हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

( इस लेख में दी गई जानकारी स्वास्थ्य सलाह और विशेषज्ञों से बातचीत पर आधारित है. यह केवल सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए, कोई भी कदम उठाने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से सलाह लें. न्यूज 18 हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है. )
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 16, 2025, 13:21 IST
homelifestyle
सुबह उठने पर होने वाले सिरदर्द को न करें इग्नोंर, दिमाग पर पड़ सकता है प्रभाव!



