सीकर एसके स्कूल में इंटरनेशनल खेल सुविधाओं का विस्तार

Last Updated:December 16, 2025, 18:11 IST
सीकर के सबसे बड़े सरकारी एसके स्कूल के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है. वड़ोदरा के अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट साजिद मंसूरी ने खेल मैदान का सर्वे किया और तकनीकी सुझाव दिए. उनके मार्गदर्शन पर डॉ. बीके जैन ने अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार 200 मीटर एथलेटिक ट्रैक और क्रिकेट के तीन प्रैक्टिस ग्राउंड बनाने का निर्णय लिया.
सीकर के सबसे बड़े सरकारी एसके स्कूल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है. यहां खेलो के ट्रैक तैयार करने के लिए वड़ोदरा गुजरात से अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट साजिद मंसूरी ने खेल मैदान का अवलोकन किया. साजिद मंसूरी वर्ल्ड एथलेटिक्स रेफरी, इंटरनेशनल टेक्निकल ऑफिशियल एथलेटिक्स और वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल-2 के कोच हैं. उन्होंने एसके स्कूल के खेल मैदान का सर्वे कर प्रस्तावित खेल सुविधाओं को लेकर कई तकनीकी बारीकियों को लेकर जानकारी दी.

उनके सुझाव पर डॉ. बीके जैन ने यहां अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप 200 मीटर का एथलेटिक ट्रैक व क्रिकेट के 3 प्रैकिसि ग्राउंड बनाने का निर्णय लिया गया. ये विस्तार खिलाड़ियों को नई दिशा देगा. इससे पहले सिंथेटिक बास्केटबॉल ग्राउंड, ओपन गार्डन जिम, हैंडबॉल ग्राउंड, वॉलीबॉल ग्राउंड, कबड्डी ग्राउंड, खो-खो, नेटबॉल, आर्चरी लॉन्ग जंप, शॉटपुट, हाई जंप, बच्चों के लिए खेल मैदान और झूले लगाने की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं.

डॉ. जैन ने बताया कि एसके स्कूल का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स केवल स्थानीय स्तर तक सीमित न रहकर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का केंद्र बने इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे. प्रस्तावित 200 मीटर के एथलेटिक ट्रैक के भीतर शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो, हाई जंप और लॉन्ग जंप के लिए अलग-अलग ग्राउंड बनाए जाएंगे. इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि स्कूल स्तर पर ही विद्यार्थियों को प्रतियोगी एथलेटिक्स का व्यावहारिक अनुभव मिल सके और वे शुरुआती दौर से ही तकनीकी रूप से मजबूत बनें.
Add as Preferred Source on Google

कॉम्प्लेक्स में पहले से प्रस्तावित दो अतिरिक्त वॉलीबॉल मैदान, एक और कबड्डी मैदान तथा सीनियर सिटीजन के लिए दो टेनीकाइट कोर्ट भी बनाए जाएंगे, जो खिलाड़ियों के साथ-साथ आमजन के लिए भी उपयोगी साबित होंगे. आपको बता दें कि एसके स्कूल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दर्जनों खिलाड़ी तैयारी करते हैं. यहां तैयारी कर कई खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सीकर का नाम रोशन किया है.

अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट साजिद मंसूरी ने कहा कि किसी भी खेल मैदान का निर्माण केवल संरचना तक सीमित नहीं होता, बल्कि उसमें सही लेआउट, मैदान की दिशा, मिट्टी की गुणवत्ता और अंतरराष्ट्रीय सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का पालन बेहद जरूरी होता है. इन सभी तकनीकी पहलुओं से खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास का अवसर मिलता है और उनके प्रदर्शन में निरंतर सुधार होता है, जिससे चोट की संभावना भी कम रहती है.

प्रस्तावित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 200 मीटर का आधुनिक एथलेटिक ट्रैक, दो अतिरिक्त वॉलीबॉल कोर्ट, एक अतिरिक्त कबड्डी मैदान और क्रिकेट के लिए तीन अलग-अलग प्रैक्टिस ग्राउंड बनाए जाएंगे. सभी खेल इवेंट्स को वर्ल्ड एथलेटिक्स के मानकों के अनुरूप डिजाइन किया जा रहा है, ताकि यहां प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ी भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें.
First Published :
December 16, 2025, 18:11 IST
homerajasthan
सीकर एसके स्कूल में इंटरनेशनल खेल सुविधाओं का हुआ विस्तार



