Rajasthan
कोटा का ये अनोखा मंदिर जहां एसी में बैठते है भगवान गणेश जी, देखें वीडियो!

जानिए क्यों खास है कोटा का ये गणेश जी का मंदिर, देखें वीडियो!
कोटा के दादाबाड़ी क्षेत्र में स्थित ‘एसी वाला गणेश मंदिर’ अपनी अनोखी परंपरा और नाम के कारण प्रसिद्ध है. यह मंदिर करीब 100 वर्ष पुराना है और इसकी खासियत है कि भगवान गणेश की प्रतिमा एक धोबड़े के पेड़ पर अपने आप उभरी थी. मंदिर में केवल प्रतिमा ही नहीं, बल्कि उस पेड़ की भी पूजा होती है. गर्मियों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में एसी चालू किया जाता है, जिससे इसे ‘एसी वाले गणेश जी’ के नाम से जाना जाता है.
homevideos
जानिए क्यों खास है कोटा का ये गणेश जी का मंदिर, देखें वीडियो!




