मंत्री ने महापौर से कहा जो अधिकारी काम नहीं कर रहे उनकी सूची बनाओ, आगे बात करेंगे | minister pratap singh khachariyawas mayor munesh jmc heritage

—प्रशासन शहरों के संग अभियान की धीमी गति से मंत्री नाराज, महापौर—अधिकारियों की कार्यशैली पर उठाए सवाल
जयपुर
Published: December 14, 2021 09:10:42 pm
जयपुर। हैरिटेज नगर निगम के एक कार्यक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने महापौर और अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। वार्ड—49 में मंगलवार को विभिन्न कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि निगम वाले क्या चाहते हैं, ये समझ से बाहर है। हैरिटेज से ग्रेटर तक एक जैसा हाल है। हैरिटेज निगम में आकर मैंने 15 दिन पहले मीटिंग ली। उसके बाद भी काम नहीं हो रहे। इसका मतलब है कि आप सीरियस नहीं हैं। महापौर की ओर देखते हुए मंत्री ने कहा कि जो बातें मैंने बैठक में कहीं थीं, उनको आप नोट करते। आगे कहा कि आपसे से नहीं हो रहा तो जवाब देना चाहिए। कोई अधिकारी काम नहीं कर रहा है तो पता चलना चाहिए। उनके खिलाफ नोटशीट चलाओ। अधिकारी नहीं सुन रहे तो नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से बात करेंगे। एक वर्ष से सब—डिवीजन की फाइल रोक रखी है। अधिकारियों से कहा कि आप पट्टे शासन के आदेश पर दे रहे हो। टालने की आदत को बदलना होगा।

मंत्री ने महापौर से कहा जो अधिकारी काम नहीं कर रहे उनकी सूची बनाओ, आगे बात करेंगे
सख्त कार्रवाई होगी
अभियान में लारवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहले भी कम पट्टे जारी करने की वजह से सिविल लाइन्स जोन उपायुक्त को नोटिस दिया था। अधिकारी किसी काम में देरी करते हैं तो मेरी जिम्मेदारी भी बनती है। काम में देरी की वजह जानेंगे और उसी हिसाब से कार्रवाई होगी।
—मुनेश गुर्जर, महापौर
सबसे ज्यादा पट्टे हैरिटेज निगम ने बांटे
इधर, नगर निगमों की बात करें तो राज्य भर में सर्वाधिक पट्टे हैरिटेज नगर निगम ने ही बांटे हैं। अब तक निगम की ओर से 1454 पट्टे जारी किए जा चुके हैं।
हवामहल-आमेर जोन में सबसे ज्यादा 461, आदर्शनगर जोन में 406, किशनपोल जोन में 344 और सिविल लाइंस जोन में 126 पट्टों का वितरण अब तक किया जा चुका है। वहीं, मुख्यालय से भी 117 लोगों को पट्टे जारी किए जा चुके हैं
अगली खबर