बेटी की कस्टडी के लिए प्रोड्यूसर पति ने की एक्ट्रेस पत्नी को किया किडनैप, 20000 रुपए देकर रची साजिश, केस दर्ज

Last Updated:December 16, 2025, 22:28 IST
बेटी की कस्टडी पाने के लिए एक प्रोड्यूसर ने अपनी ही हीरोइन पत्नी का किडनैप कर लिया. एक्ट्रेस की बहन ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. एक्ट्रेस का नाम चैत्रा राम है. चैत्रा की बहन लीला ने पुलिस को बताया कि चैत्रा और उनका पति पिछले 7-8 महीने से अलग रह रहे हैं. बेटी चैत्रा के पास ही रहती है.
एक्ट्रेस चैत्रराम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @haitraram1998official)
मुंबई. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ने अपने प्रोड्यूसर पति पर किडनैप करने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस की बहन ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है और दावा किया है कि पिछले 7-8 महीनों से एक्ट्रेस और उनके पति के बीच विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से दोनों अलग हो गए थे. एक्ट्रेस का नाम चैत्रा राम है. चैत्रा कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बेंगलुरु सिटी पुलिस स्टेशन में कथित तौर पर पति पर बेटी की कस्टडी पाने के लिए एक्ट्रेस का किडनैप करने का आरोप लगाया है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस चैत्रा राम की बहन लीला राम ने शिकायत दर्ज करवाई है. चैत्रा के पति का नाम हर्षवर्धन है, जो पिछले 7-8 महीने से हासन में रह रहे थे, जबकि चैत्रा अपनी एक साल की बेटी के साथ मगदी रोड पर किराए के घर में शिफ्ट हो गई थीं. पति से अलग होने के बाद भी चैत्रा ने टीवी शो में काम करना जारी रखा.
रिपोर्ट के मुताबिक, चैत्रा ने 7 दिसंबर को अपने परिवार को बताया कि वह शूटिंग के लिए मैसूर जा रही हैं. हालांकि, यह उनके पति की साजिश का हिस्सा था. शिकायत के मुताबिक, हर्षवर्धन ने अपने साथी कौशिक को 20,000 रुपये एडवांस दिए थे. कौशिक ने एक अन्य व्यक्ति की मदद से चैत्रा को सुबह 8 बजे मैसूर रोड मेट्रो स्टेशन बुलाया. इसके बाद उन्हें जबरन कार में एनआईसीई रोड और बिदादी रूट से ले जाया गया. करीब 10:30 बजे चैत्रा ने किसी तरह अपने दोस्त गिरीश को सूचना दी, जिसने तुरंत उनके परिवार को किडनैप की जानकारी दी.
View this post on Instagram



