Dhurandhar Box Office Collection Day 12: ‘धुरंधर’ की आंधी ने उड़ाया गदर, 12वें दिन 400 करोड़ पार हुई फिल्म

Last Updated:December 17, 2025, 09:41 IST
Dhurandhar Box Office Collection Day 12: दूसरे हफ्ते के वीकडेज में भी फिल्म ‘धुरंधर’ की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही, जिसे ट्रेड एनालिस्ट्स एक ‘अभूतपूर्व प्रदर्शन’ बता रहे हैं. लगातार पांचवें दिन धुरंधर ने ऐसे आंकड़े दर्ज किए हैं, जो आमतौर पर किसी फिल्म के दूसरे हफ्ते में देखने को नहीं मिलते.
12 दिनों से लगातार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है.
नई दिल्ली. रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना स्टारर और आदित्य धर द्वारा निर्देशित स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार जलवा बिखेर रही है. फिल्म रोज तगड़ा कलेक्शन तो कर ही रही है और रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. फिल्म ने अपने रिलीज के 12वें दिन (मंगलवार) को भी शानदार कमाई करते हुए भारत में 400 करोड़ रुपये के नए कीर्तिमान को पार कर लिया है.
रिलीज के 12वें दिन यानी मंगलवार को कलेक्शन में लगभग कोई गिरावट नहीं देखी गई, जिससे फिल्म ने बेहद कम समय में 400 करोड़ के माइलस्टोन को पार कर लिया है. फिल्म का कुल घरेलू नेट कलेक्शन अब 411.25 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने लगा है.
दूसरे वीकेंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
ट्रेड वेबसाइट सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अकेले अपने दूसरे वीकेंड (शनिवार-रविवार) में ही भारत में 140 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था, जो हिंदी सिनेमा के लिए एक नया बेंचमार्क साबित हुआ. इसके बाद सोमवार को भी फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये कमाए और मंगलवार (12वें दिन) को भी उसी रफ्तार को बनाए रखते हुए अनुमानित 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दिलचस्प बात यह है कि मंगलवार को फिल्म की मॉर्निंग और आफ्टरनून शोज की ऑक्यूपेंसी कई सर्किट्स में सोमवार से बेहतर रही, जो दर्शकों की लगातार बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाती है.
500 करोड़ की ओर बढ़ती ‘धुरंधर’
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस स्तर पर इतने मजबूत वीकडे कलेक्शन बेहद दुर्लभ होते हैं.अगर यही रफ्तार जारी रही, तो धुरंधर तीसरे वीकेंड से पहले ही 500 करोड़ नेट क्लब में एंट्री कर सकती है. ऐसा होना फिल्म की ब्लॉकबस्टर स्थिति को और मजबूत करेगा और इसे हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों की सूची में शामिल कर देगा.
‘दंगल’ को पीछे छोड़ा
इस उपलब्धि के साथ, ‘धुरंधर’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये नेट कमाने वाली सातवीं हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म ने मंगलवार शाम तक आमिर खान की ‘दंगल’ के 387 करोड़ रुपये के लंबे समय से चले आ रहे भारतीय संग्रह के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. ‘धुरंधर’ का यह सफर साबित करता है कि अच्छी कहानी और स्टार पावर के साथ हिंदी सिनेमा अभी भी बड़े आंकड़े छू सकता है.
About the AuthorShikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
December 17, 2025, 09:41 IST
homeentertainment
‘धुरंधर’ की आंधी ने उड़ाया ‘गदर’, 12वें दिन 400 करोड़ पार हुई फिल्म



