दूसरी शादी को एक महीना भी नही बीता, इधर सामंथा रुथ प्रभु के लिए खुशखबरी? प्रेग्नेंसी बना हॉट टॉपिक

Last Updated:December 17, 2025, 12:04 IST
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने द फैमिली मैन डायरेक्टर राज निदिमोरु संग शादी रचाई है. शादी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ और उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस ने चर्चा भी तेज कर दी है.
सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी जिंदगी में प्यार ने दूसरी बार दस्तक जो दी. दरअसल नागा चैतन्य से तलाक के बाद लंबे समय तक अकेले रहने वाली सामंथा ने हाल ही में निर्देशक राज निदिमोरू से दूसरी शादी की है. दोनों हाल में ही एयरपोर्ट पर साथ में नजर भी आए.

सामंथा रुथ प्रभु ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर लंबे समय से चली आ रही अफेयर की अफवाहों पर विराम भी लगाया. राज निदिमोरु और सामंथा ने बहुत ही सादगी के साथ शादी रचाई. राज की भी ये दूसरी शादी है और सामंथा की भी. न्यूज 18 तेलुगू के मुताबिक, शादी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और उन्हें लेकर बड़े गॉसिप्स सामने आ रहे हैं.

दरअसल सामंथा रुथ प्रभु की प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा जो मिल रही है. अब ऐसी खबरें सुनकर सोशल मीडिया पर सबके कान भी खड़े हो गए हैं. सामंथा का नाम सुनते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच जाती है. वो बेशक उनकी नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी ब्याह और फिर तलाक हो या अब दूसरी शादी.
Add as Preferred Source on Google

सामंथा का नागा चैतन्य से चार साल की शादी के बाद तलाक हो गया. तलाक के बाद लंबे समय तक अकेले रहने के बाद, सामंथा ने हाल ही में बॉलीवुड निर्देशक राज निदिमोरू से दूसरी शादी की है. इस शादी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें चर्चा में हैं.

न्यूज18 तेलुगू के मुताबिक, सोशल मीडिया पर सामंथा की प्रेग्नेंसी की बातें चल रही हैं. कोई कह रहा है कि मैडम, हमें और कितने दिन इंतजार करना पड़ेगा? तो कोई कह रहा है कि खुशखबरी कब मिलेगी? हर कोई यही सवाल कर रहा है. क्या सामंथा अपनी गर्भावस्था की खुशखबरी सुनाएगी? इस पर चर्चा चल रही है. हालांकि ये सब अभी गॉसिप्स के तौर पर ही देखा जा रहा है. खुद एक्ट्रेस ने ऐसा कुछ नहीं बताया है.

सामंथा और राज निदिमोरू ने 1 दिसंबर, 2025 को कोयंबटूर के ईशा फाउंडेशन में बेहद सादगी से शादी की. शादी समारोह बिना किसी झंझट और प्रचार के साथ हुई. जहां सामंथा और राज के परिवार, करीबी और दोस्तों ने ही शिरकत की. बताया गया कि दोनों की शादी में 30 मेहमान पहुंचे थे.

राज निदिमोरू ने इससे पहले 2015 में राइटर श्यामली डे से शादी की थी, लेकिन खबरों के मुताबिक वे 2022 में अलग हो गए. वहीं, सामंथा और राज ने ‘द फैमिली मैन 2’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट पर साथ में काम किया. इसी दौरान दोनों प्यार में भी पड़े.

सामंथा के करियर की बात करें तो, हाल ही में ‘सिटाडेल: हनी बनी’ से सुर्खियां बटोरने वाली सामंथा के पास फिलहाल कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वह तेलुगु एक्शन थ्रिलर ‘मां इंटी बंगारम’ की रिलीज की तैयारी में जुटी हैं, जिसे वह खुद प्रोड्यूस कर रही हैं और जिसमें वह मुख्य भूमिका भी निभा रही हैं. इसके साथ ही, सामंथा हिंदी वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ में भी काम कर रही हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 17, 2025, 12:04 IST
homeentertainment
दूसरी शादी को एक महीना भी नही बीता, इधर सामंथा रुथ प्रभु के लिए खुशखबरी?



