संजय खान की पत्नी जरीन खान के निधन को हुए 40 दिन, बेटी सुजैन खान ने किया दर्दभरा पोस्ट- ‘हर घड़ी कमी खलती है’

Last Updated:December 17, 2025, 15:09 IST
सुजैन खान ने मां जरीन के निधन पर इमोशनल पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट में उनका दर्द साफ झलक रहा है. वह अभी भी मां के गम से उभर नहीं पा रही हैं. बता दें जरीन मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर और अभिनेत्री थीं. सुजैन ने ‘द चारकोल प्रोजेक्ट’ कंपनी बनाई थी.
ख़बरें फटाफट
एक्टर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की मां जरीन का निधन उम्र संबंधी बीमारी के कारण हुआ. बुधवार को सुजैन ने अपनी मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया. जहां वह मां को याद कर इमोशनल हो गईं. उन्होंने मां के साथ बिताई हर घड़ी को अपने पोस्ट में शेयर किया. उन्हें आज भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं. चलिए बताते हैं आखिर सुजैन ने क्या पोस्ट किया है.
सुजैन ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ बिताए पलों का एक मोंटाज वीडियो शेयर किया. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “मेरी मम्मी, परी. जब भी मैं आपका चेहरा याद करती हूं, तो पूरी दुनिया जैसे थम सी जाती है. आज आपको गए हुए 40 दिन हो गए. मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि आपने मुझे अपनी बेटी चुना. मैं हर दिन, हर घड़ी और हर तरह से आपकी बेटी ही रहूंगी. मैं आपको हर समय मिस करती हूं… और उन खाली पलों में भी. हमेशा आपकी छोटी बेटी, सुजी.”
View this post on Instagram




