अब यात्रियों की टेंशन खत्म! बीकानेर रेलवे स्टेशन पर हाईटेक पहल, पहली बार मिलने जा रही ये खास सुविधा

Last Updated:December 17, 2025, 22:39 IST
Bikaner Railway Station : बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 06 पर पहली बार डिजिटल लगेज लॉकर सुविधा शुरू होगी, जिससे देशी विदेशी यात्रियों को सामान की सुरक्षा और डिजिटल भुगतान की सुविधा मिलेगी. रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों यात्री रेल सेवाओं का उपयोग करते हैं और देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. ऐसे में यात्रियों को अपने भारी या कीमती सामान को सुरक्षित रखने में अक्सर परेशानी होती है.
ख़बरें फटाफट
बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 06 की पर डिजिटल लगेज लॉकर सुविधा
बीकानेर. उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 06 पर जल्द ही डिजिटल लगेज लॉकर सुविधा शुरू की जाएगी. इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी और बाहर से आने वाले यात्रियों को अपने सामान की सुरक्षा को लेकर चिंता नहीं करनी पड़ेगी. बीकानेर रेलवे स्टेशन पर इस तरह की सुविधा पहली बार शुरू की जा रही है.
डिजिटल लॉकर से सामान रहेगा सुरक्षितयह पहल यात्रियों के सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है. इस सुविधा के तहत यात्री स्टेशन परिसर में अपने सामान को सुरक्षित रूप से डिजिटल लॉकर में रख सकेंगे. लॉकर के उपयोग के लिए यात्री को अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से लॉकर को सक्रिय किया जा सकेगा. इस प्रक्रिया में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे पूरी व्यवस्था डिजिटल और पारदर्शी रहेगी.
इस तरह कर सकेंगे डिजिटल लॉकर का उपयोगडिजिटल लगेज लॉकर का उपयोग करने के लिए यात्री को सबसे पहले डिजिटल पैनल पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करना होगा. इसके बाद यात्री को नाम और ईमेल आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद यात्री अपनी आवश्यकता के अनुसार लॉकर का साइज लार्ज, मीडियम या स्माल चुन सकेगा. इसके साथ ही समय अवधि के रूप में 6 घंटे या 24 घंटे का विकल्प भी मिलेगा. साइज और समय का चयन करने के बाद पैनल पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन कर ऑनलाइन भुगतान करना होगा, जिसके बाद डिजिटल लगेज लॉकर का उपयोग किया जा सकेगा.
सामान वापस लेने की प्रक्रिया भी सरलयात्री जब अपना सामान वापस लेना चाहें, तब उन्हें फिर से अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करना होगा. सत्यापन के बाद यात्री आसानी से अपना सामान डिजिटल लॉकर से प्राप्त कर सकेंगे. इस सुविधा से यात्रियों को न केवल अपने सामान की सुरक्षा मिलेगी, बल्कि रेलवे द्वारा डिजिटल इंडिया की दिशा में उठाया गया यह एक और सशक्त और उपयोगी कदम साबित होगा.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
December 17, 2025, 22:39 IST
homerajasthan
यात्रियों की टेंशन खत्म! बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बड़ी पहल,मिलेगी ये खास सुविधा



