Jaipur Vintage Cars | Royal Vintage Car Collection Jaipur | Classic Cars Rajasthan | Heritage Cars India | Maharaja Cars Jaipur | Antique Car Showcase

Last Updated:December 17, 2025, 12:10 IST
Jaipur Vintage Cars: जयपुर की विंटेज कारें आज भी दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं. ये शानदार और वर्षों पुरानी कारें सिर्फ़ वाहनों से कहीं आगे हैं. ये शाही रुतबे और आन-बान-शान का प्रतीक हैं जो राजस्थान की राजसी विरासत को जीवित रखती हैं. महाराजाओं और शासकों के समय से चली आ रही ये कारें न केवल इतिहास की स्मृति हैं, बल्कि क्लासिक ऑटोमोबाइल प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. हर कार में कहानी, शान और प्राचीन कलात्मकता देखने को मिलती है, जो आधुनिक कलेक्शंस में भी बराबर देखी जाती है.
जयपुर शहर अपने हैरिटेज लुक और लग्जरी होटल अन्य चीजों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं ऐसे ही जयपुर की विंटेज कारें भी जयपुर की शान में चार चांद लगा देती हैं आज भी जयपुर की सड़कों पर विंटेज कारें चलती हैं. जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. जयपुर के किलों महलों और होटलों और विंटेज कार क्लबों में सैकड़ों विंटेज कारों का कलेक्शन हैं, जो खासतौर पर पर्यटकों और VIP मेहमानों की मेहमान नवाजी के लिए हर समय उपलब्ध रहता हैं. जयपुर की सड़कों पर अक्सर लोगों को विंटेज कारों का काफिला नज़र आ जाता हैं. जो इस बात को दर्शाता हैं. दुनियाभर की लग्जरी विंटेज कारें आज भी जयपुर में मौजूद हैं और सड़कों पर फरार्टे से दौड़ती हैं.

जयपुर में सैकड़ों की संख्या में विंटेज कारों का क्लेशन हैं इन विंटेज कारों में फोर्ड विंटेज 1954, एंटीक विंटेज, मार्गन प्लस 1961 और शेवरले विंटेज, 1913 फोर्ड मॉडल टी, 1919 सिट्रोन रोडस्टर, 1930 कॉर्ड L29 कैब्रियोलेट, 1923 ऑस्टिन चम्मी, 106 साल पुरानी फ्रांस की 500 सीसी की ‘सिट्रोन रोडस्टर’, ‘रिले 2.5 और फोर्ड A 1928 आरएमडी जैसी कीमत कारे शामिल हैं.

जयपुर में स्थित सभी विंटेज कारों की अगर कीमत की बात करें तो इन विंटेज कारों की कीमत लाखों-करोड़ों में हैं. जिन्हें आज हर कोई खरीद नहीं सकता क्योंकि लोगों ने इन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी संभाल कर रखा है. जयपुर की ऑस्टिन 8 1939 मॉडल इस कार जिसकी 86 वर्ष पहले कीमत 16 हजार रुपए थी, लेकिन इसके मेंटेनेंस पर सालाना 7 लाख रुपए का खर्चा होता है. इसके अलावा बनी पैकार्ड मॉडल- 1941 यह कार दुनिया की पहली एयर कंडीशनिंग वाली कार मानी जाती है, जिसमें कार के बाहर अलग से AC लगा हुआ हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं. ऐसे हि शेवरले मॉडल- 1958, ऑस्टिन 8 मॉडल-1939, फिएट मॉडल-1951 जैसी सभी कारों की कीमत करोड़ों में हैं.
Add as Preferred Source on Google

जयपुर की विंटेज कारों की सबसे ज्यादा डिमांड वैडिंग सीजन में रहती हैं, क्योंकि हाथी-घोड़े और विंटेज कारों से ही शादी में असली रौनक जमती हैं. इसलिए जयपुर में वैडिंग सीजन के समय लोगों में यहां की रॉयल लुक और वर्षों पुरानी विंटेज कारों की खूब डिमांड रहती हैं. जिनसे शादियां यादगार बन जाती हैं और शादियों में चार चांद लग जाते हैं इसलिए जयपुर में करोड़ रुपए की विंटेज कारें वैडिंग सीजन पर किराए में मिलती हैं. जिन्हें लोग जमकर किराए पर लेते हैं.

जयपुर के की विंटेज कारों का उपयोग सबसे ज्यादा शाही मेहमानों की मेहमान नवाजी के लिए उपयोग होती हैं इसलिए यहां की विंटेज कारों में दुनियाभर की नामचीन हस्तियां जिनमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर खिलाड़ी, दुनियाभर के पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन जैसी हस्तियां बैठ चुकी हैं. जयपुर की विंटेज कारों में महेन्द्र सिंह धोनी से लेकर कपिल देव और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी बैठ चुकी हैं. साथ ही बड़े कार्यक्रमों में जयपुर की विंटेज कारों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती हैं.

अगर बात करें जयपुर की विंटेज कारों के किराए की तो यहां की विंटेज कारों की डिमांड भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक रहती हैं. जिनका किराया कारों के मेंटेनेंस,ट्रांसपोर्ट का खर्च, लोकेशन और समय अवधि के हिसाब से तय होता हैं, लेकिन किसी भी विंटेज कार कार का किराया 30 हजार रुपए से शुरू होता हैं. जो लाखों रूपए तक होता हैं. साथ ही इन विंटेज कारों को किराए पर लेने के खास पेपर वर्क और कुछ शर्ते होती हैं. जिसके बाद ही लोगों को विंटेज कारें किराए पर दी जाती हैं. जयपुर से विंटेज कारों के साथ उन्हें चलाने के लिए स्पेशल ड्राइवर भी होता हैं इसलिए कोई और इन कारों को चला नहीं सकता.

अगर बात करें जयपुर में विंटेज कारों के भव्य कलेक्शन की तो जयपुर में अलग-अलग विंटेज कारों के क्लब बने हैं जैसे<br />राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब जयपुर, जयपुर विंटेज कार क्लब और अलग-अलग रेंटल क्लब जहां लोग इन विंटेज कारों को देख सकते हैं और किराए पर ले सकते हैं. जयपुर में विंटेज कारों का कलेक्शन जयपुर राजपरिवार से लेकर आम लोग तक हैं जिसे लोगों ने आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी संभालकर रखा है. जैसे जयपुर की फोर्ड कैब्रियोलेट मॉडल-1930 कार इसके मालिक अब अनिरुद्ध अग्रवाल लेकिन इस कार के मालिक पहले विजय माल्या थे और यह कार पहले मैसूर में थी, बाद में इसे मुंबई के कलेक्टर ने खरीदा और ऐसे ही खरीदते खरीदते यह कार जयपुर तक पहुंची.

जयपुर में हर साल जय महल पैलेस के लॉन में विंटेज कारों का भव्य एग्जिबिशन भी आयोजित होता हैं. जहां विंटेज कारें को देखने के लिए लोगों की जमकर भीड़ उमड़ती हैं, इस एग्जिबिशन में खासतौर पर 100 सालों पुरानी 100 से अधिक कारों की प्रदर्शनी होती हैं. जहां खासतौर पर जयपुर के अलावा एग्जिबिशन में दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, सीकर और राजस्थान के विभिन्न शहरों से कारें यहां पहुंची हैं, जिन्हें लोग बिलकुल नजदीक से देख सकते हैं. इसलिए लोगों के लिए यह एग्जिबिशन आकर्षक का प्रमुख केन्द्र होती हैं. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है.

जयपुर की सड़कों पर आज भी शाही अंदाज में विंटेज कारें चलती हैं, जैसे किसी जमाने में राजा रजवाड़ों और रियासतों में चलती थी, जयपुर में आज भी कुछ ऐसी विंटेज कारें हैं. जो उस समय में पूरी रियासत और इलाके में अकेले हुआ करती थी, जो लोगों की आन-बान-शान का प्रतिक भी होती थी, रियासतों के विलय और आजादी के बाद भी जयपुर और राजस्थान के राजघराने में आज भी कई विंटेज कारों को संभाल कर रखा हैं और विंटेज कारों के म्यूजियम भी बने हुए हैं. अगर बात करे जयपुर की तो जयपुर राजपरिवार में महारानी गायत्री देवी और अन्य राजा महाराजाओं की कारें आज भी रखी हैं जो शाही रूतबे का प्रतिक हैं.
First Published :
December 17, 2025, 12:10 IST
homerajasthan
जयपुर की विंटेज कारों का धमाका! शाही रुतबे और शान का दुनियाभर में भौकाल



