Jodhpur power outage December 20 | Jodhpur water supply disruption | Jodhpur electricity cut news | Jodhpur affected areas alert

Last Updated:December 18, 2025, 10:25 IST
Jodhpur Power Water Shutdown: जोधपुर में 20 दिसंबर को योजना अनुसार बिजली और पानी की सप्लाई पर असर पड़ने की सम्भावना है. स्थानीय अधिकारियों द्वारा रख-रखाव या नेटवर्क अपग्रेड जैसे कारणों से कई इलाकों में शटडाउन या सप्लाई बाधित रह सकती है. यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने क्षेत्र की सूची देखें ताकि घर पर आवश्यक तैयारी कर सकें. पानी और बिजली कटौती के समय में अपने दैनिक कामों को मैनेज करने के लिए एडवांस प्लानिंग करें.
जोधपुर: जोधपुर के फिल्टर प्लांट, पंप हाउस, पाइपलाइनों के आवश्यक रख-रखाव व सफाई के चलते 20 दिसंबर को शहर के सभी फिल्टर हाउस से सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद रहेगी. जोधपुर शहर के कायलाना, चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबंधित सभी क्षेत्रों में 20 दिसंबर को होने वाली जलापूर्ति 21 दिसंबर और 21 दिसंबर को होने वाली जलापूर्ति 22 दिसंबर को की जाएगी. विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह कार्य पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या से बचाव के उद्देश्य से किया जा रहा है.
इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति रहेगी प्रभावितजन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) जोधपुर के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मेहता ने बताया-झालामंड एव तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र सरस्वती नगर व कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों एवं पाल बाइपास, शिल्पग्राम के आसपास क्षेत्रों में 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रूप से होगी. इन क्षेत्रों में 21 दिसंबर को की जाने वाली जलापूर्ति 22 दिसंबर को एवं 22 दिसंबर की जलापूर्ति 23 दिसंबर को की जाएगी.
जनता से सहयोग की अपीलपीएचईडी विभाग ने आमजन से अपील की है कि निर्धारित तिथियों में जलापूर्ति प्रभावित रहने की स्थिति को देखते हुए पहले से आवश्यक जल संग्रहण कर लें और पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें. विभाग द्वारा रख-रखाव कार्य पूर्ण होते ही जलापूर्ति को पुनः सुचारु रूप से बहाल कर दिया जाएगा.
जानें किन इलाकों में बिजली रहेगी गुलबिजली लाइन में रखरखाव से कल रहेगी कटौती बिजली लाइनों के रखरखाव के चलते गुरुवार को शहर के कई इलाकों में विद्युत कटौती रहेगी. सुबह 9 बजे से 12 बजे तक इन इलाकों में बिजली नहीं आएगी. 11 केवी ऊर्जा विहार फीडर से संबंधित क्षेत्र शुभम फार्म, गुलिस्तां कॉलोनी, शांति नगर, भादू मार्केट, पेवा नगर, तेजेश्वर नगर, श्रीजी नगर, श्रद्धा सेलिब्रिटी होम, ऊर्जा विहार, ऋषभदेव नगर, प्रभु पार्श्वनाथ नगर, वसुंधरा नगर, पाल बालाजी के आस-पास का क्षेत्र में बिजली नहीं आएगी.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 18, 2025, 10:25 IST
homerajasthan
अभी जमा कर लें पानी! 20 दिसंबर को जोधपुर में पावर और वाटर की सप्लाई होगी कट



