Rajasthan
50% छूट ने बढ़ाई खादी की डिमांड, जयपुर मेले में उमड़ रही भारी भीड़, एक महीने में 7 करोड़ का कारोबार

50% छूट ने बढ़ाई खादी की डिमांड, जयपुर मेले में उमड़ रही भारी भीड़
Jaipur Khadi Fair: सर्दियों के सीजन में जयपुर में लगे खादी मेले में लोगों ने भारी भीड़ उमड़ रही है. टोंक फाटक स्थित राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के परिसर में आयोजित इस मेले में खादी कपड़ों पर 50% तक की छूट दी जा रही है, जिससे युवाओं सहित सभी वर्ग के लोग आकर्षित हुए. एक महीने में करीब 7 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई. मेले में हाथ से बनी खादी, आधुनिक डिजाइन, गर्म कंबल, शॉल, रजाई और अन्य प्रोडक्ट्स की बिक्री हो रही है. 220 स्टॉल्स पर प्रांतीय और गैर प्रांतीय उत्पाद उपलब्ध हैं. लोगों के लिए एंट्री, पार्किंग और सुविधाएं मुफ्त हैं.
homevideos
50% छूट ने बढ़ाई खादी की डिमांड, जयपुर मेले में उमड़ रही भारी भीड़




