New Year 2026 travel mart | India biggest travel mart 2026 | New Year travel event India | national travel mart 2026 | tourism expo India 2026

कोटा: शिक्षा की काशी और पर्यटन नगरी कोटा अब राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर अपनी नई पहचान बनाने जा रहा है. वर्ष 2026 के पहले सप्ताह में 2, 3 और 4 जनवरी को कोटा में देश का सबसे बड़ा ट्रैवल मार्ट आयोजित किया जाएगा. जयपुर के बाद राजस्थान में पहली बार यह प्रतिष्ठित आयोजन कोटा को मिला है, जिससे पूरे हाड़ौती अंचल में उत्साह का माहौल है.
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, कोटा डिवीजन के अध्यक्ष एवं कोटा व्यापार संघ के महासचिव अशोक महेश्वरी के नेतृत्व में ट्रैवल मार्ट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. महेश्वरी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य हाड़ौती को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करना है.
देशभर में हुआ व्यापक प्रचार-प्रसार
ट्रैवल मार्ट को सफल और भव्य बनाने के लिए दिल्ली, मुंबई, पुणे, इंदौर और चंडीगढ़ सहित कई प्रमुख शहरों में रोड शो आयोजित किए गए हैं. विभिन्न राज्यों के टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल सपोर्टर्स और पर्यटन संगठनों को कोटा आने का आमंत्रण दिया जा रहा है.
पर्यटकों को मिलेगी हाड़ौती की विरासत की झलक
इस आयोजन के माध्यम से देशभर के पर्यटकों को हाड़ौती की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक विरासत से रूबरू कराने का लक्ष्य रखा गया है. तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट में राजस्थान होटल फेडरेशन के वरिष्ठ अधिकारी, देशभर के टूर ऑपरेटर्स और पर्यटन विशेषज्ञ भाग लेंगे. आयोजन की व्यवस्थाओं को सफल बनाने के लिए 200 से अधिक सदस्यों की टीम लगातार कार्यरत है. आयोजन को लेकर स्थानीय व्यापारिक और पर्यटन संगठनों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
कई दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी की संभावना
इस ऐतिहासिक ट्रैवल मार्ट में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है.
पर्यटन के नए केंद्र के रूप में उभरेगा कोटा
आयोजकों का दावा है कि यह ट्रैवल मार्ट कोटा और हाड़ौती को देशभर में पर्यटन के नए केंद्र के रूप में स्थापित करेगा. यह आयोजन कोटा को भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में अग्रणी स्थान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.



