बारिश में नागिन सी लहराई हसीना, आशिक को रिझाने की करती रही कोशिश, गाने में लगाए ऐसे ठुमके मचा दिया तहलका

ऋषि कपूर और श्रीदेवी जब-जब पर्दे पर साथ नजर आए, दोनों ने मिलकर तहलका मचा दिया था. दोनों के गाने तो लोगों का दिल जीत लिया करते थे. साल 1989 में आई फिल्म चादंनी में तो दोनों की केमिस्ट्री ने इतिहास ही रच दिया था. इस फिल्म का गाना आ मेरी जान मैं तुझमें अपनी जान रखूं तो लोगों ने इतना पसंद किया था कि वह उस दौर का हिट गाना बन गया था. इस गाने में व्हीलचेयर पर बैठे ऋषि कपूर को रिझाने के लिए श्रीदेवी बारिश में जमकर डांस करती हैं. गाने में एक्ट्रेस ऐसी नागिन सी लहराई थी कि उनके फैंस तो उन पर दिल ही हार बैठ थे. गाने को आज भी लोग पसंद करते हैं. श्रीदेवी के सुपरिहट गानों में से एक ये गाना लता मंगेशकर ने गाया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
बारिश में नागिन सी लहराई हसीना, आशिक को रिझाने की करती रही कोशिश



