चित्तौड़गढ़ में खौफनाक वारदात, पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति का सिर धड़ से किया अलग, गांव में सन्नाटा

Last Updated:December 19, 2025, 16:49 IST
Chittaurgarh News : चित्तौड़गढ़ के थमलाव गांव में पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर खुद कुएं में कूदने की कोशिश की, ग्रामीणों ने बचाया. पुलिस जांच में जुटी, गांव में मातम और दहशत का माहौल. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे थमलाव गांव में मातम छा गया. ग्रामीणों के अनुसार किसी को अंदेशा नहीं था कि पति-पत्नी के बीच का विवाद इतना खौफनाक मोड़ ले लेगा.
ख़बरें फटाफट

पीयूष मूंदड़ा/चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र से सामने आई यह वारदात पूरे इलाके को सन्न कर देने वाली है. थमलाव गांव में बुधवार को पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना घटी, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी. आरोप है कि महिला ने पहले पति पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना के बाद आरोपी पत्नी ने खुद भी कुएं में छलांग लगा दी, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे थमलाव गांव में मातम छा गया. ग्रामीणों के अनुसार किसी को अंदेशा नहीं था कि पति-पत्नी के बीच का विवाद इतना खौफनाक मोड़ ले लेगा. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गया. गुस्से में आकर पत्नी ने कुल्हाड़ी उठाई और पति पर हमला कर दिया. वार इतना गंभीर था कि पति की मौके पर ही मौत हो गई.
कुएं में कूदी आरोपी महिला, ग्रामीणों ने बचायाहत्या के बाद महिला घबराहट और भय में गांव के पास स्थित कुएं की ओर भागी और उसमें छलांग लगा दी. यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए शोर मचाया और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. रस्सी की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकाला गया. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. ग्रामीणों की सक्रियता से महिला की जान बच गई, लेकिन गांव में तनाव का माहौल बन गया.
पुलिस ने जांच में क्या पायासूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके. आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे केवल पारिवारिक विवाद था या इसके पीछे कोई और गहरी वजह छिपी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामला जांच के प्रारंभिक चरण में है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. ग्रामीणों और परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.
गांव में मातम, लोगों के बीच भय का माहौलइस जघन्य घटना के बाद से थमलाव गांव में शोक और भय का माहौल बना हुआ है. मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जिससे एक पत्नी ने अपने पति की जान ले ली. हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह घटना गांव और आसपास के इलाके में चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी. फिलहाल आरोपी महिला पुलिस हिरासत में है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Chittaurgarh,Rajasthan
First Published :
December 19, 2025, 16:49 IST
homerajasthan
चित्तौड़गढ़ में खौफनाक घटना, पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति का सिर धड़ से किया अलग!



