Rajasthan
जमीन बिकी, एमओयू हो गया, फिर एथनोल फैक्ट्री के खिलाफ क्यों खड़े हो गए किसान?

Hanumangarh News : हनुमानगढ़ के राठीखेड़ा में ड्यून एथनोल प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री को लेकर किसान आंदोलन तेज, प्रदूषण और पानी की चिंता, सरकार ने जांच समिति बनाई, महापंचायत 7 जनवरी को होगी. राठीखेड़ा में ड्यून एथनोल प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री साइट पर आज हालात पूरी तरह बदले हुए नजर आते हैं. जली हुई इमारतें, टूटी दीवारें और उजड़ा हुआ कैंपस इस बात की गवाही दे रहे हैं कि विरोध किस स्तर तक पहुंच चुका है.



